पोस्ट ऑफिस की RD स्किम में आप करे निवेश और पाए इतने ज्यादा रिटर्न ,यहां समझे केलकुलेशन

Saroj Kanwar
3 Min Read

क्या अब भी बचपन में गुल्लक से पैसे जमा करते थे और बाद में एक मुस्त राशि पाकर खुशी महसूस करते है। ठीक इसी तरह पोस्ट ऑफिस भी आपकी बचत को फंड बनाने में मदद करता है। डाकघर की कई योजनाएं लोगों को छोटी नवेशको बड़ा फंड बनाने का अवसर देती है। इन्हीं में से एक है रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम जो आपको लखपति बनाने का मौका देती है इस स्कीम में हर महीने की तयशुदा राशि निवेश करके भविष्य में बड़ा धनराशि जुटा सकते हैं है इसके लुए इस योजना की पूरी करना समझते हैं।

पोस्ट ऑफिस ₹100 से भी शुरू कर सकते हैं

इस स्किम की खाशियत है की इसे आप सिर्फ ₹100 से भी शुरू कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की rd योजना की मेच्योरिटी पीरियड 5 साल तय किया गया जिसे बढ़ाकर 10 साल भी किया जा सकता है ।

इस स्किम में नब्बालिग़ के नाम पर खाता खोल जा सकता है इसके लिए माता-पिता अभिभावक को जरूरी दस्तावेजों के साथ खाता खोलने की अनुमति देनी होती यदि आप जॉब करते हैं तो आप हर महीने अपने महीने में सैलरी में एक निश्चित रकम जमा कर सकते हैं ये पांच या 10 साल बाद बाद फंड हासिल कर सकते हैं।

हजार रुपए निवेश करने पर 1 लाख से ज्यादा की बचत

अगर आप इसकी में हजार रुपए निवेश करते हैं तो 5 साल बाद कुछ ₹60000 जमा हो जाएंगे । पोस्ट ऑफिस स्कीम पर6.7% की ब्याज दर प्रदान करता है परसेंट की ब्याज दर प्रदान करता है जिसमे आपको 11369 की अधिक लाभ मिलेगा। इस तरह मैच्योरिटी पर कुल राशि के 71 369 रुपए हो जाएगी।
अब यदि आप इस खाते को अगले 5 साल के लिए बढ़ाते हैं तो 10 साल में कुल न्यूज़ 1 लाख 20 हजार रुपए होगा। जिससे कुल मेच्योरिटी राशि 50 ,870 रुपए में मिल जायेंगे । जिससे कल मैच्योरिटी राशि 1 ,70 ,857 रुपए हो जाएगी यानी सिर्फ ₹1000 की वार्षिक बचत से आप 10 साल में अच्छा खासा फंड बना सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस स्किम फॉर 5 इयर्स _एक से ज्यादा अकाउंट खोलने की सुविधा

इस स्किम खासियत ये है की आप एक से अधिक अकाउंट खोल सकते है माता-पिता अपने छोटे बच्चों के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं। यदि बच्चा 10 साल से अधिक उम्र का है तो वह स्वयं भी संचालित कर सकते हैं इसके अलावा तीन लोग मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं जिससे बचत की राशि को और अधिक हो सकती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *