अगर नहीं है आपके पास जमीन फिर भी कर सकते है मशरूम की खेती ,सरकार भी कर रही है तगड़ी मदद

Saroj Kanwar
5 Min Read

सरकार की ओर से किसानो की आय बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे है। इसके लिए लाभकारी फसल की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें सब्सिडी का लाभ भी दिया जाए। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से किसानों के मशरूम की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। खास बात यह है की इस योजना के तहत मशरूम की खेती के लिए मशरूम किट उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा 90% सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा जो व्यक्ति मशरूम का उत्पादन करना चाहते हैं उसके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की गई । इस योजना का लाभ राज्य किसान और युवाओं को दिया जा रहा है ।

बाजार में मशरूम की मांग तेजी से बढ़ रही है

बाजार में मशरूम की मांग तेजी से बढ़ रही है। बड़े-बड़े होटल मॉल में इसकी सब्जी की मांग बहुत है। इसके अलावा इसकी पाउडर की डिमांड भी काफी है। मशरूम का उपयोग हेल्थ व बॉडी बिल्डिंग पाउडर बनाने में किया जाता है। ऐसे में किसान और युवा की खेती करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। यह बाजार में सब्जी के रूप में बिकता है। इसके अलावा इसका पाउडर बनाकर और इसे बेचकर भी काफी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। यदि आप मशरूम की खेती करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए किसी लंबे चौड़े खेत की जरूरत नहीं है आप अपने घर के किसी एक कमरे में भी मशरूम की खेती कर सकते हैं। कमरे के अंदर इसका उत्पादन करने की प्राकृतिक आपदा जैसे आंधी ,बारिश से इसके नुकसान को बहुत कम खतरा रहता है। कम जगह और कम समय में मशरूम का उत्पादन करके इसे काफी अच्छी कमाई की जा सकती है। इस योजना का लाभ गैर खेतिहर किसान भी उठा सकते हैं।

मशरूम की खेती के लिए मशरूम उत्पादन किट पर 90 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है

राज्य सरकार की ओर से मशरूम की खेती के लिए मशरूम उत्पादन किट पर 90 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। उद्यानिकी विभाग की ओर से मशरूम की एक किट की लागत ₹60 निर्धारित की गई जिस पर लाभार्थी को अधिकतम प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में लाभार्थी को 60 रुपए वाली किट पर ₹54 का अनुदान दिया जाएगा यानी लाभार्थियों केवल ₹6 की एक मशरूम किट मिल जाएगी। योजना के तहत आवेदक को कम से कम 25 और अधिकतम 100 मशरूम की दी जाएगी। एक मशरूम किट का वजन 5 किलोग्राम होता है।

पात्रता और शर्त

राज्य के जो किसान युवा मशरूम किट सब्सिडी योजना का लाभ करना चाहते हैं उसके लिए पात्रता और शर्त इस प्रकार है।
इस योजना का लाभ बिहार राज्य के किसान और युवा उठा सकते हैं। अन्य योजना राज्य के किसानों में युवा इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
इसके लिए लाभार्थी बिहार का निवासी होना जरूरी है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को प्राधिकृत संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है।
योजना का लाभ ‘पहले आओ और पहले पाओ ‘ के सिद्धांत पर किया जाएगा।

मशरूम किट में आवेदन के लिए आपको दस्तावेज की जरूरत है। उनमें आधार कार्ड ,आवेदक का निवास प्रमाण पत्र ,किसान रजिस्ट्रेशन की संख्या ,किसान की पासपोर्ट साइज फोटो और मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का निर्माण प्रमाण पत्र ।

राज्य के जो किसान या युवा मशरूम कट योजना के तहत सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं। उन्हें उसके लिएउद्यानिकी विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइटhorticulture.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पोर्टल पर किसानों को मशरूम से संबंधित योजना पर क्लिक करना होगा। उसके बाद मशरूम किट वितरण पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने पर आपके सामने योजना के तहत मशरूम किट वितरण योजना को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आ जाएंगे। इसमें मांगी गई जानकारी भरकर फॉर्म आवेदन फार्म को सबमिट करना होगा। आवेदन के लिए किसान के पास कृषि विभाग से प्राप्त 13 नंबर की डीबीटी संख्या होना जरूरी है। तभी वह इस योजना में आवेदन कर सकते हैं यदि डीबीटी नंबर नहीं है तो किसान कृषि विभाग वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करइसे प्राप्त कर सकते है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *