भारत में दुनिया भर में ऐसे लोगजिनको दिन के मुकाबले रात के समय कार के सफर करना काफी पसंद है । रात के समय सफर करने पर किन बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है हम आपको इसके बारे में बताते है।
दिन की मुकाबले में रात को ज्यादा चुनौती
अगर आप भी सोचते हैं कि दिन के मुकाबले रात में कार का सफर करना ज्यादा आसान होता है तो ऐसा करना ड्राइवर के लिए काफी मुश्किल होता है। दिन में जहां सड़क पर अच्छी विजिबलिटी मिलती है । वही रात के समय सिर्फ अपनी कार की हेडलाइट की रोशनी में सफर करना पड़ता है। इसके अलावा भी कई तरह की चुनौती होती है।
लाइट्स का रखे ध्यान
अगर आप रात के समय कार से सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपकी कार लाइट सही तरह से कम करें। ऐसा न होने पर आपको परेशानी तो होगी ही साथ ही आपकी सुरक्षा पर भी खतरा हो सकता है। ड्राइवर के लिए जितनी जरूरी हेडलाइट होती है उतनी ही जरूरी टेल लाइट भी होती है। अगर टेल लाइट खराब है तो पीछे से आने वाले ग्राहकों को वाहनों को आपकी मौजूदगी की जानकारी नहीं होती और हादसे का खतरा बढ़ जाता है।
विंडस्क्रीन को रखे साफ
रात के सफर के दौरान अच्छीविजिबलिटी होना काफी जरूरी है। ऐसा न होने पर खतरा बढ़ जाता है। इसलिए हैडलाइट्स के साथ ही विंडस्क्रीन को भी अच्छी तरह से साफ रखें। विंडस्क्रीन को साफ रखने के लिए अच्छी क्वालिटी के कपड़े का उपयोग किया जा सकता है । अगर विंडस्क्रीन साफ नहीं होगी तो सामने से आने वाली गाड़ी की रोशनी फैल जाती है जिससे हादसा होने का खतरा है।
स्पीड का ध्यान रखें
रात के समय ज्यादा सड़के खाली होती है या फिर कम ट्रैफिक होता है। ऐसे में कुछ लोगों अपनी कार को तेज स्पीड से चलाते हैं। लेकिन ऐसा करना भी खतरे को बढ़ाता है। क्योंकि कई बार कर पेट्रोल खत्म हो जाता है इसलिए कोशिश करें कि कार को हमेशा पहले लिमिट में हीचलाएं।