पूजा की दौरान या किसी धार्मिक कार्य में दीपक जलाना बहुत हु शुभ होता है। यह पूजा पाठ का अहम् हिस्सा है। लोग दिया जलाने के बाद इसकी बाटी को इधर-उधर फेंक देते हैं या पेड़ आदि में डाल देते हैं। दीपक जलाने की बाद इसकी बाती का क्या करना चाहिए । यहां हम आपको बताते है।
जली हुयी बाती को किसी पवित्र स्थान पर ही रखे
दीपक जलाने वाई बाती को 10 दिनों तक इकट्ठा करें। इस दौरान ध्यान रखे की जली हुयी बाती को किसी पवित्र स्थान पर ही रखे । इसलिए इन्हे पूजा घर में एक पात्र में डालकर रख सकते हैं। 11 वे दिन सभी बाती को कपूर और चार लौंग डालकर जला दे। उसका धुंआ पूरे घर में करें। इसके बाद इस दीपक को अपने घर की छत पर रख दे। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायता मिलती है।
बाती को जलाने के बाद आप उसकी राख का इस्तेमाल कर सकते
ऊपर दिए हुए पूजा की बची हुयी बाती को जलाने के बाद आप उसकी राख का इस्तेमाल कर सकते थे। आप इस राख को तिलक कर लगाते हैं तो इससे आप नजर दोष से बचे रह सकते है अगर किसी बच्चे को नजर लग जाए तो उसके ऊपर से राख को सात बार घुमाये इसके बाद किसी पेड़ में डाल दें।
नदी में प्रवाहित कर सकते हैं
आपजली हुयी बाती की किसी नदी में प्रवाहित कर सकते हैं। अगर आपके लिए ऐसा करना संभव नहीं है तो पूजा की बत्ती को मिट्टी में भी दबा सकते हैं। अगर इससे आपकी बाती को फेंकने की नकारात्मक परिणाम नहीं मिलते हैं।