स्वप्नों का अपना एक विज्ञान है। हर व्यक्ति किसी न किसी वस्तु को सपने में जरूर देखा है। ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसे स्वप्न न आते है। ऐसे मैं एक बात है कि हम लोगो जो सपने आते हैं उनका नाता हमारे जीवन में हो रही घटनाओं से जुड़ा हुआ होता है। स्वप्नन शास्त्र के अनुसार, सपने में दिखने वाली चीज कहीं पर भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते है। इसलिए जब भी आपको कोई सपना आए तो उसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें और सपना का अर्थ क्या अर्थ है। यह समझने की कोशिश करें सपनों में आने वाली चीज हमें क्या संकेत देती है इसकी जानकारी कम ही लोगों को होती है जिसकी वजह से कई लोग सपनों का अर्थ नहीं समझ पाते हैं। आइये जानते है अलग-अलग जगह भगवान केदिखने का क्या अर्थ है।
बता दें कि स्वप्न शास्त्र के मुताबिक ,अगर आप अपने ऑफिस या स्कूल में भगवान को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको अपने जीवन तरक्की में मिलने वाली है। आप बस कर्म करते रहे वहीं अगर आपको अपने सपने में भगवान को सलाह दे रहे हैं तो इसका अर्थ है कि वह आपसे कहना चाहते हैं कि आप अपने दिल की बात को सुने जो आपको सही लगते हैं वह आप करें।
सपने में मां लक्ष्मी का दिखाना
सपने में दूसरों का दर्शन होना अपार धन दिला सकता है। ऐसा सपना नौकरी व्यवसाय के अलावा अन्य तरीके से भी पैसे नहीं मिलने का संकेत है। इसी तरह अगर सपने में कमल का फूल दिखे तो यह भी आर्थिक स्थिति मजबूत होने का संकेत माना जाता है। दरअसल कमल का फूल माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है । सही से ना दिखे तो इसका मतलब है कि आपको धन की कमी आने वाली है।
सपने में गणेश जी का देखना
सपने में भगवान गणेश का आना किसी शुभ कार्य होने का संकेत माना गया है। इसका अर्थ यह भी होता है कि आपकीजल्द शादी होने वाली है। सपने में भोजन दिखने का अर्थ होता है मांअन्नपूर्णा की कृपा आप पर बनी हुई और घर में अनाज की कमी कभी नहीं होगी।
सपने में आए हनुमान जी तो दूर होगी ये समस्याएं
वही सपने में भगवान हनुमान जी के दिखने का मतलब यह है कि आपकी शत्रु को जीत होने वाली है इसके अलावा यदि किसी मामले में विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में हो तो यह आपकी जीत का इशारा भी है।
सपने में शिवलिंग दिखना…
सपने में शिवलिंग का दिखना भी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा सपना बताता है कि आपकी सारी समस्याएं दूर होने का समय आ गया है।