हुंडई ने लॉन्च की सस्ती CNG कार लॉन्च ,जो दे रही है तगड़ा माइलेज

Saroj Kanwar
2 Min Read

हुंडई ने अपनीExter CNG को लांच कर दिया। मार्केट में इसे हाई CNG Duo’ नाम से दिया गया है यह कार ड्यूल सीएनजी सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ पेश की गई।इसे कंपनी S, SX और नाईट SX वेरिएन्ट में लॉन्च किया जा रहा है। इसमें टाटा की तरह ड्यूल सिलेंडर टेक्नोलॉजी देने की कारण काफी बूट स्पेस मिलता है।

प्रत्येक 30 किलो सीएनजी की क्षमता रखता है

Exter CNG में दो सिलेंडर है जिसमें प्रत्येक 30 किलो सीएनजी की क्षमता रखता है। इसके साथ इंजन कंट्रोल यूनिट दी गई है। इसमें आप पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल ऑप्शन में स्विच कर सकते हैं। एExter CNG में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सीएनजी किट के साथ आता है। यह सेटअप 69 bhp की पावर और 95.2 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है।

] Hyundai Exter CNG आप 27.1 km/kg का माइलेज देती है। एक्स्ट्र सीएनजी के SX वेरियंट में 8 इंच की टच स्क्रीन , इन्फोटेनमेंट सिस्टम ,वॉइस रिकग्निशन ,इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग मिरर्स ,रियर पार्सल ट्रे , फॉर स्पीकर्स ,डे नाइट IRVM ,सनरूफ ,रियर , डिफॉगर ,रियर पार्किंग कैमरा , एप्पल कारप्ले ,एंड्राइड ऑटो ,स्टीयरिंग माउन्ट कंट्रोल्स, USB टाइप-सी पोर्ट, रियर पावर विंडो, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, 15 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके आलावा आपको बता दे की Hyundai Exter CNG के बाद आप कंपनी ग्रैंड i10 एनआईओएस और Aura के साथ नहीं hy सीएनजी duo टेक्नोलॉजी पेश करेगी।

कीमत

हुंडई एक्स्ट्र सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइस 8.50 लाख से लेकर 9.38 लाख तक है । इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच सीएनजी से होगा। हुंडई एक्स्ट्र सीएनजी S वेरिएंट की कीमत 8.50 लाख रुपये एक्स शोरूम है। हुंडई एक्सेंट सीएनजी sx वेरिएंट की कीमत 9.23 लाख रुपए एक्स शोरूम है। Hyundai Exter CNG Knight SX वेरिएंट की कीमत 9.38 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *