प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है आप जानते हैं कि यूपीएससी रिटायरमेंट स्कीम में जो उच्च कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा चलाई जाती है स्कीम के तहत epf खाताधारक 50 साल की उम्र में मासिक पेंशन केहकदार हो जाते है जिन्होंने 10 साल की सर्विस पूरी कर ली हो । आइए, इन सभी प्रकार की पेंशन स्कीम्स के बारे में विस्तार से जानते हैं खबर के माध्यम से।
epf खाताधारक की आयु 58 वर्ष पूरे होने के अगले दिन से इस पेंशन का लाभ मिलेगा
खबर के माध्यम से आपको बता दें EPFखाताधारक को यह पेंशन 58 साल की उम्र में और 10 साल की सर्विस पूरी करने के बाद ही मिलती है यानी की epf खाताधारक की आयु 58 वर्ष पूरे होने के अगले दिन से इस पेंशन का लाभ मिलेगा पूर्ण पेंशन का क्या होता है फायदा पूर्ण पेंशन के नियमों के तहत गरीब पीएफ खाताधारक की उम्र 50 साल से ज्यादा है और वह उन्होंने 10 साल की सर्विस पूरी कर ली है तथा किसी गैर इपीएफ ऑर्गेनाइजेशन में काम कर रहे हैं तो पूर्ण पेंशन का लाभ उठा सकते हैं लेकिन नियमों के तहत इस पेंशन की राशि सुपर एनीमेशन पेंशन से हर साल 4% कम होती है जिसे अगर आपको 18 साल की उम्र में 10000 मासिक पेंशन मिलती है तो 1 साल पहले लेने पर पूर्ण पेंशन के तहत 57 साल में 4% काम करके दी जाती है यानी कि आपको 9600 पेंशन मिलेगी और 56 साल पर रिटर्न लेने पर आपको 9200 रूपये की पेंशन मिलेगी। इसी तरह यह आंकड़ा 50 साल की रिटायरमेंट पर 7200 रुपए हो जाता है।
विधवा पेंशन चाइल्ड पेंशन के क्या है नियम
विधवा चाइल्ड पेंशन को लेकर EPFO की और से अलग नियम बनाया है। इस नियम के तहत अगर नौकरी में रहती है पीएफ खाता धारकों कीमृत्यु हो जाती है तो खाताधारक की पत्नी और उसके दो बच्चों को पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी। अगर खाताधारक के दो से अधिक बच्चे हैं तो 25 साल से कम उम्र के 2 बच्चों को एक साथ पेंशन दी जाती है। उसके बाद जब बच्चा 25 साल से बड़ा हो जाएगा तो उसकी पेंशन बंद हो जाएगी और तीसरे को पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी ।ऐसे ही इस कंडिशन में क्रम चलता रहेगा। गौर करें कि इस कंडिशन में 50 साल की उम्र या 10 साल की सर्विस कोई नियम मायने नहीं रखता है। इस पेंशन के लिए भी सदस्य का एक महीने का अंशदान भी जमा होना भी पर्याप्त है।
डिसेबल्ड पेंशन के लिए कानून
इसके अलावा कई और नियम स्थितियों में भी इनके अलग नियम हैं, जैसे कि अगर EPF अकाउंट होल्डर स्थायी या अस्थायी रूप से disable हो (Disabled pension ke niyam) जाते हैं, तो उनको भी इस पेंशन का फायदा मिल सकेगा। इसके लिए 10 साल की सेवा या 50 साल की नियम वाला कोई प्रावधान लागू नहीं होगा । इस पेंशन के लिए भी सदस्य का एक महीने का अंशदान है, तो भी वे इस पेंशन के लिए योग्य होंगे।
अनाथ पेंशन के नियम
EPFO अन्य प्रकार की पेंशन भी ऑफर करता है, जैसे EPF अकाउंट होल्डर और उनकी विधवा दोनों की मौत हो जाती है तो उनके 25 साल से कम उम्र के दो बच्चों को orphan pension का (Orphan Pension) लाभ मिल सकता है। जैसे ही बच्चे 25 साल की उम्र पूरी कर लेते हैं, तो यह पेंशन मिलनी बंद हो जाएगी।