भारतीय बाजार में 110 सीसी सेगमेंट की कई बेहतरीन स्कूटर्स को ऑफर किया जाता है। इनमें Honda Activa और TVS Jupiter जैसे स्कूटर शामिल हैं। हम आपको इन दोनों स्कूटर में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है, इसकी जानकारी दे रहे हैं।
कितना दमदार इंजन
Activa में कंपनी की ओर से 109.51 सीसी का फोर स्ट्रोक एसआई इंजन दिया जाता है। जिससे स्कूटर को 5.77 किलोवाट की पावर और 8.90 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। Jupiter में कंपनी की ओर से 109.7 सीसी का फोर स्ट्रोक, सीवीटीआई फ्यूल इंजन तकनीक का इंजन मिलता है। जिससे स्कूटर को 5.8 किलोवाट की पावर और 8.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
कैसे हैं फीचर्स
होंडा एक्टिवा 110 में कंपनी की ओर से इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, डबल लिड एक्सटर्नल फ्यूल फिल, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, साइलेंट स्टार्ट, फ्यूल इंजेक्शन, मल्टी फंक्शन यूनिट, एनॉलॉग स्पीडोमीटर के साथ छह रंगों का विकल्प मिलता है। टीवीएस जुपिटर में एलईडी हैडलैंप, इकोनोमीटर, एंटी स्किड सीट, फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एडजस्टेबल गैस चार्ज रियर सस्पेंशन, ऑप्शनल मोबाइल चार्जिंग, फ्रंट यूटिलिटी बॉक्स, पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
alsoreadhttps://bollywoodremind.com/ultraviolette-f77-mach-2-launching-in-middle-east-europe-this-year/
कितनी है कीमत
होंडा एक्टिवा की एक्स शोरुम कीमत 76234 रुपये से शुरू होती है और एच स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 82234 रुपये एक्स शोरूम है। टीवीएस जुपिटर की कीमत की शुरूआत 73340 रुपये से होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 89748 रुपये एक्स शोरूम है।