हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2024 में अपनी 125 सीसी की नई बाइक Xtreme 125R और Mavrick 440 को लॉन्च किया था। दोनों ही बाइक लोगों को खूब पसंद आ रही है। खासकर हीरो की Xtreme 125R अपने लुक्स और डिजाइन के वजह से 125cc सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश मोटरसाइकिल बन चुकी है। इस मोटरसाइकिल के बदौलत फरवरी में कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री 4.68 लाख यूनिट के पार पहुंच गई थी, जो कि फरवरी 2023 में बेची गई 3.94 लाख यूनिट के मुकाबले में 19% अधिक थी।
नए इंजन से है लैस
हीरो ने Xtreme 125R में पूरी तरह नया इंजन लगाया है। यह इंजन 11.55 बीएचपी की पॉवर और 10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। यह इंजन सिटी राइड और हाईवे दोनों में बेहतरीन परफॉरमेंस देता है।
फीचर्स में भी शानदार
एलईडी हेडलैंप और सिंगल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसमें हेडलाइट और टेल लाइट के अलावा टर्न इंडिकेटर भी एलईडी में दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें हैजर्ड लाइट का भी फंक्शन भी दिया गया है। बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जिससे यह बाइक प्रीमियम दिखती है।
alsoreadhttps://bollywoodremind.com/mahindra-bolero-neo-launched-at-rs-11-39-lakh/
कितनी है कीमत
हीरो Xtreme 125R के बेस मॉडल की कीमत 99,500 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 99,500 रुपये, एक्स-शोरूम है। कई डीलरशिप पर यह बाइक आउट ऑफ स्टॉक हो गई है और डिलीवरी बुकिंग के 10-15 दिन बाद दी जा रही है।