Harley-Davidson Bike Launch: जल्द भारत में लॉन्च होगी हार्ले-डेविडसन की नई बाइक, जाने कीमत

Swati tanwar
2 Min Read

हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने हार्ले की बाइक्स को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट की है। कंपनी का कहना है कि साल 2024 के आखिर तक इस ब्रांड की दस बाइक इंडियन मार्केट में कदम रखेंगी।

हार्ले-डेविडसन के दमदार मॉडल

हार्ले-डेविडसन की नई स्पोर्टस्टर फैमिली के तीन मॉडल मार्केट में कदम रखेंगे. इन तीन मॉडल में The Nightster, Nightster Special और Sportster S शामिल हैं। हार्ले-डेविडसन के इन मॉडल्स में लिक्विड-कूल्ड वी-ट्विन इंजन मिलने वाला है। फैटबॉय 114 (Fatboy 114), फैटबॉय 117 (Fatboy 117), हेरीटेज 117 (Heritage 117) और ब्रेकआउट 117 (Breakout 117) शामिल है।

Pan America भी कर रही वापसी

हार्ले-डेविडसन की बाइक पेन अमेरिका (Pan America) भी भारतीय बाजार में लौट रही है, लेकिन इसका केवल हाई वेरिएंट Pan America Special ही मार्केट में पेश किया जाएगा। हाल ही में स्ट्रीट ग्लाइड और रोड ग्लाइड मॉडल्स को अपडेट के साथ मार्केट में उतारा गया है। 12.3-इंच का TFT डिस्प्ले को इंस्टॉल कर नया इंफोटेनमेंट सिस्टम भी बाइक में दिया गया है।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/redmi-note-13-pro-5g-world-champions-edition-launched-in-india-check-price-specifications-availability/

हार्ले-डेविडसन बाइक की कीमत

इसका सबसे सस्ता मॉडल नाइटस्टर है, जिसकी एक्स-शोरूम प्राइस 13.39 लाख रुपये है। इसका रोड ग्लाइड मॉडल सबसे महंगा है, इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 41.79 लाख रुपये है। इसके Pan America Special मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 24.64 लाख रुपये है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *