भारतीय मार्केट में कारों की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच बजट सेगमेंट में ऑप्शन सीमित होते जा रहे हैं । जहां पहले 5 लाख रुपए में कम में मॉडल मिलते थे। वही अब ऐसे ऑप्शन बहुत ही कम है। कुछ कार निर्माताओं ने तो भरतीय मार्केट में अपना पीछा छुड़ा लिया और कई ने अपने सस्ते मॉडल बंद कर दिए ऐसे में जानते हैं तीन कारों के बारे में जो ₹500000 से भी कम कीमत मिलती है।
मारुति सुजुकी S presso
एक और बजट विकल्प मारुति सुजुकी के s presso की कीमत 4 पॉइंट 26 लाख रुपए से शुरू होती है। एस प्रेस्सो में भी ऑटो K10 वाला इंजन है। लेकिन इसका डिजाइन और स्पेसिफिकेशन इसे अलग पहचान देता है। इसका बेस वेरियंट ₹500000 से कम में मिलते हैं जो इसे बजट के प्रति सजग खरीदारों के लिए आकर्षक बनाता है ।
मारुति सुजुकी अल्टो K10
मारुति सुजुकी अल्टो में भारतीय मार्केट में अपनी पहचान बनाई है और यह लम्बे समय से सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। आल्टो 800 की बंद होने के बाद अब केवल ऑटो K10 मिलती है जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 3.99 लाख रुपए है इसमें 1.0 लीटर K 10 पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जो 67 BHP की अधिकतम पावर और 89 NM का पिक टॉर्क उत्पन्न करता है। जो इसे शहरी ड्राइविंग के लिए खास बनाता है।
रेनॉल्ट क्विड
रेनॉल्ट क्विड जो की 4 पॉइंट 69 लाख रुपए की सर्वाधिक कीमत मिलता है । भारतीय मार्केट में प्रसिद्ध नाम है। क्विड अपने 1.0 लीटर sce एक पेट्रोल इंजन के साथ 68 bhp की अधिकतम पावर और 91 nm का पिक टॉर्क प्रदान करती है। मॉडल विशेष रूप से ग्राहकों के लिए उपयुक्त है जो किफायती कीमत पर एक विश्वसनीय और स्टाइलिश वाहन चाहते हैं।