15 जून तक सरकार ने चलाया इ -केवाईसी अभियान ,किसानो को नहीं होगी कोई दिक्क्त

Saroj Kanwar
4 Min Read

एम किसान योजना किसानों के बीच सबसे लोकप्रिय योजना में से एक है। इस योजना की खास बात यह है इसके तहत किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। वही मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस योजना के तहत किसानों को ₹8000 हर साल दिए जा रहे हैं। किसानों को बिना रुकावट योजना का लाभ मिलता रहे इसके लिए सरकार पीएम सम्मान निधि योजना से जुड़े हर किसान की ई -केवाईसी कर रही है।

ई केवाईसी की प्रक्रिया को अनिवार्य किया हुआ है और अब सरकार केंद्र सरकार इसके लिए विशेष अभियान के तहत 5 से लेकर 15 जून तक स्पेशल केवाईसी ड्राइव चलाएगी ताकि किसान बहुत ही आसानी से ई केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सके। ऐसे में किसानों के पास बहुत अच्छा मौका है वह घर बैठे ही इ केवाईसी की प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर पाएंगे।

पीएम किसान योजना से जुड़े किसान ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं करते हैं

आपको बता दे यदि पीएम किसान योजना से जुड़े किसान ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें आगामी आने वाले पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं मिल पाएगी यानी ऐसे किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं क़िस्त ट्रांसफर नहीं की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ,केंद्र सरकार की ओर से 5 जून से 15 जून तक की केवाईसी के लिए प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसमें किसान 5 जून से 15 जून तक की केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

पीएम किसान सम्मन निधि की पात्र किसान अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर की केवाईसी करवा सकते हैं । KYC में कोई भी परेशानी हो तो अपने नोडल अधिकारी से संपर्क करके ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत पत्र किसानों को ईकेवाईसी करवाना जरूरी है।

ओटीपी निर्धारित केवाईसी करने पर की सुविधा पीएम किसान सम्मान पोर्टल पर उपलब्ध है

ओटीपी निर्धारित केवाईसी करने पर की सुविधा पीएम किसान सम्मान पोर्टल पर उपलब्ध है जहां इसे पूरा किया जा सकता है। वहीं बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए किसानों को अपने निकट के सीएससी सेंटर पर जाकर इसे पूरा करना होगा। किसान खुद भी मोबाइल के जरिए ओटीपी के आधारित ईकेवाईसी कर सकते हैं । यह ईकेवाईसी के बहुत ही सरल प्रक्रिया है। इससे प्राप्त ओटीपी का उपयोग करके योजना के लाभार्थी की पहचान कुछ स्थापित किया जा सकता है और OTP आधारित इ – केवाईसी की प्रक्रिया आप इसकी वेबसाइट पर जाकर कुछ आसान स्टेप्स में कर सकते हैं।

कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त

पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त किसानों को मिल चुकी है और किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त का इंतजार है।
यदि इस योजना की पिछली किस्तों पर एक नजर डालें तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त पिछले वर्ष 2023 के नवंबर महीने में जारी की गई। इसके बाद 16वीं किस्त फरवरी 2024 में जारी की गई। अब किसानों को इस योजना की 17वीं किस्त का इंतजार है तो बता दें की 17 वी क़िस्त लिए कभी किसी भी तरह की तारीख का ऐलान केंद्र सरकार की ओर से नहीं किया गया है। वही अभी लोकसभा चुनाव का परिणाम आ गया है ऐसे में चुनाव परिणाम के बाद इस योजना की क़िस्त के संबंध में कोई ऐलान हो सकता है। यदि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पीएम सम्मान निधि योजना की17 वी क़िस्त की जुलाई के महीने में जारी होगी।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *