सरकार विधवाओं को दे रही है 2 लाख की वित्तीय सहायता ,यहां जाने इस योजना के बारे में

Saroj Kanwar
3 Min Read

मोहन सरकार का बड़ा ऐलान -मध्य प्रदेश से विधवा महिलाओं को दी जाएगी दो लाख की धनराशि। मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से किसानों के लिए तो कई योजना चलाई जाती है। सरकार की तरफ से विधवा बहनों के लिए भी चलाई गई योजना को लेकर बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं सरकार की तरफ से 17 नगर पंचायत और ग्राम पंचायत में शराबबंदी करवाने का फैसला लिया गया।

इस फैसले को राजा मंडी कैबिनेट की बैठक जो की खरगोन के महेश्वर में आयोजित की गई थी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

विधवा बहनो को मिलेंगे 2 लाख रूपये

सरकार द्वारा आयोजित की गई इस बैठक के दौरान इस बात को लेकर मीडिया द्वारा खुलासा किया गया है कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में नई योजना तैयार की गई है। जिसमे प्रदेश भर की महिलाओं को शिक्षा स्वास्थ्य ,पोषण,सुरक्षा ,वित्त समेत हर तरफ से सशक्त बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है की विधवा बहनों की कल्याणकारी योजना शुरू की गई है जिसके तहत अगर वह अपने जीवन को अच्छा बनना चाहती है तो बेहतर करना चाहती है तो उनको 2 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

अस्थाई पंप वाले किसानों के लिए पॉलिसी भी तैयार की जाएगी

सरकार की तरफ से इसके साथ ही नया डिसीजन लिया गया जिसके अंतर्गत कहा जा रहा है कि 28 स्थाई पंप वाले किसानों को तीन हॉर्स पावर से लेकर 7.5 हॉर्स पावर तक के पंप खरीदने में सरकार उनकी आर्थिक सहायता करेगी। इतना ही नहीं इसके लिए किसानों को केवल 10 फीसदी राशि देनी होगी बाकी की पूरी राशि सरकार चुकाएगी। इसके साथ सरकार किसानों को फ्री बिजली प्रदान करेगी और मोहन सरकार प्रदेश भर के किसानों को आत्मनिर्भर बनाएगी और अस्थाई पंप वाले किसानों के लिए पॉलिसी भी तैयार की जाएगी।

17 धार्मिक स्थलों पर होगी शराबबंदी


सरकार की तरफ से शराबबंदी को लेकर बहुत बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके अंतर्गत सरकार की तरफ से लगभग 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी की जाएगी। जिसमें इन जगहों का नाम शामिल है। नगर पालिका, सलकनपुर ग्राम पंचायत, बरमानकलां, लिंगा, बरमानखुर्द ग्राम पंचायत, कुंडलपुर ग्राम पंचायत, बांदकपुर ग्राम पंचायत, उज्जैन नगर निगम, ओंकारेश्वर नगर पंचायत, महेश्वर नगर पंचायत, मण्डलेश्वर नगर पंचायत, ओरछा नगर पंचायत, मैहर नगर पालिका, चित्रकूट नगर पंचायत, दतिया नगर पालिका और पन्ना नगर पालिका शामिल है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *