सब्जी खेती में किसानों को फायदा है। इसी लिए राज्य सरकार सब्जी की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। चलिए जानते है सब्जी की खेती पर मिलने वाली सब्सिडी के बारें में-
सब्जी विकास योजना
सब्जिय की खेती में किसान कम समय में अधिक कमाई कर सकते है। मंडी में हरी सब्जियों के हमेशा डिमांड बनी रहती है जिसमें किसानों को बस समय का ध्यान रखना पड़ता है। आपको बता दे बिहार सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और सब्जी उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए सब्जी विकास योजना शुरू की है जिससे किसान भाइयों को सब्जी की खेती के लिए 75% तक की सब्सिडी मिलेगी। यानि की कम लागत में किसान खेती कर पाएंगे।
इन सब्जियों पर सब्सिडी मिलेगी
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिये इस योजना में किसानों को किन सब्जियों की खेती पर सब्सिडी दी जायेगी-
कद्दू (गरमा)
बैंगन (गरमा)
तरबूज (गरमा)
खरबूज (गरमा)
मिर्च (गरमा)
नेनुआ (गरमा)
करेला (गरमा)
भिंडी (गरमा) .
बताया जा रहा है किसान भाई हजार पौधे से लेकर अधिकतम 10000 पौधे तक की खेती कर सकते हैं जिसमें सब्जी का भी 0.25 एकड़ से लेकर 2.5 एकड़ तक की खेती करके खेती के लिए सब्सिडी पर दिया जायेगा। यहाँ पर किसानों को बीज बिहार राज्य बीज निगम, पटना से मिलेंगे जबकि पौधे सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस (सब्जी), चंडी, नालंदा से प्राप्त होंगे।
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ये आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे-
भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र चाहिए होगा
दो साल पुरानी राजस्व रसीद (जो कि अपडेटेड होनी चाहिए
एकरारनामा (गैर-रैयत कृषकों के लिए माँगा गया है)
वंशावली (यदि भूमि स्वामित्व स्पष्ट न हो तब यह जमा करें ।
आवेदन कहाँ से करें किसान
इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते है-
ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाना है