Fujiyama EV Classic – 79,999 रुपये में लॉन्च हुआ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 120Km है रेंज

Fujiyama EV Classic e-Scooter को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें राइडर्स को जबरदस्त रेंज और अच्छी टॉप स्पीड मिलेगी। इसे मॉडर्न राइडर्स की जरूरतों के हिसाब से लॉन्च किया गया है। इसमें परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और अफोर्डेबिलिटी सभी का अच्छा कॉम्बो है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Swati tanwar
1 Min Read

Fujiyama EV Classic e-Scooter को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें राइडर्स को जबरदस्त रेंज और अच्छी टॉप स्पीड मिलेगी। इसे मॉडर्न राइडर्स की जरूरतों के हिसाब से लॉन्च किया गया है। इसमें परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और अफोर्डेबिलिटी सभी का अच्छा कॉम्बो है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

कीमत

Fujiyama EV Classic की एक्स-शोरूम कीमत 79,999 रुपये रखी गई है। इसे 1,999 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। देशभर में इसके 55 एक्सक्लूसिव डीलरशिप और 115 सर्विस पॉइंट्स हैं।

रेंज

इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60 km/h है। एक बार चार्ज कर 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसे फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/mahindra-thar-will-make-you-wait-for-up-to-4-months-this-marchknow-why/

फीचर्स

इसमें रात के समय बेहतर विजिबिलिटी के लिए ट्विन-बैरल LED लाइट्स दिए गए हैं। इसमें कॉम्बी-ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया गया है। स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर भी मिलेगा। इसमें लार्ज 12-इंच ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *