महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की ओर से मार्केट में पेश की गई महिंद्रा थार लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है। लेकिन अब इस मार्केट में इस SUV भी को टक्कर देने के लिए फोर्स गुरखा की थ्री डोर फोर्स गुरखा 4 सीटर suv को पेश किया गया। अगर आप इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो इसके बारे में और डिटेल्स देख सकते हैं।
गुरखा कार में 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 140 पीएस की पावर और 320 nm का आउटपुट जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें फाइव स्पीड ,मैन्युअल गियर बॉक्स और फोर व्हील ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है।
फीचर
इसे एसयूवी कार में 9 इंच टच स्क्रीन सिस्टम ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , ऑल फॉर विंडो और मैनुअल AC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग ,ebd के साथ एबीएस और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
प्राइस और कंपेरिजन
इस थ्री डोर गुरखा व की कीमत 16 पॉइंट 75 लाख रुपए की शोरूम है। इसका मुकाबला स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, किया सेल्टोस से देखा जा रहा हैजा रहा है।