बर्फ से ढके पहाड़ खूबसूरत वादियां और ट्रैकिंग के लिए एक से बढ़कर एक स्पॉट वाला राज्य है हिमाचल प्रदेश। यहां के मशहूर हिल स्टेशन में शिमला और मनाली का नाम टॉप पर आता है। लेकिन यहां पर पर्यटकों की संख्या और घूमने फिरने की बजट काफी ज्यादा है। यदि आप भी छुट्टी के लिए किसी शांत और सुकून भरी जगह जाना चाहते हैं तो आप ट्रेवल लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।यह जगह काफी खूबसूरत और बजट फ्रेंडली है। आपको बता दें की ऐसी जगह पर जाने के लिए लोग छुट्टियों का इंतजार नहीं करते ,बस निकल पड़ते हैं और ऐसी जगह आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ती।
चितकुल
किन्नौर में बसपा नदी के किनारे भारत तिब्बत बॉर्डर पर बसा है चितकुल , जहां नदी से लेकर बर्फीले पहाड़ और खूबसूरत नजारे सब कुछ है। हर साल चित्रकूट में सैकड़ो पर्वतरोही आते हैं। ये जगह ट्रैकिंग से लेकर कैंपिंग के लिए बेस्ट है।
बड़ोग
हिमाचल में सबसे खूबसूरत ऑफबीट हिल स्टेशनों में से एक है बड़ोग जो शिमला कालका हाईवे पर कसोल के नजदीकी पड़ता है। यह एक ऐसा हिल स्टेशन जो भीड भाड़ कम और सुकून ज्यादा है। साफ-सफाई और खूबसूरती के मामले में भी यही स्टेशन काफी अच्छा है। इस जगह का मौसम ठंडा और सुहवना रहता है। जिसके चलते यहां ज्यादा से ज्यादा फन एक्टिविटी इंजॉय की जा सकती है।
जीभी
जालोरी पास 12 किलोमीटर की दूरी पर करीब 3000 मीटर की ऊंचाई पर बसा है जीभी गांव। जिसे हिमाचल का छोटा स्वर्ग भी कहते हैं। जीभी मैं दूर-दूर तक जंगल ,नदी और झरने हैं। यहां दिसंबर जनवरी में बर्फ से ढके पहाड़ और फूलों के बागान भी दिखे जाएंगे।
तीर्थन घाटी
ताजा हवा और शांत माहौल के लिए तीर्थन घाटी का रुख कर सकते हैं। दिल्ली एनसीआर वालों के लिए परफेक्ट वीकेंड गेटवे है। झांसी की कई झरने और छोटी भी है तीर्थन घाटी खूबसूरत गांव जहां ताजा हवा खा सकते हैं।