किसानों को खेती के साथ पशुपालन के काम के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि उनकी आय में बढ़ोतरी हो सके। किसानों व युवाओं के लिए केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना चलाई जा रही है । इस योजना के तहत लाभार्थी को बैंक लोन सहित फॉर्म की स्थापना के लिए सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवा स्व रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में बकरी , सूअर ,भेद ,मुर्गी पालन के लिए लोन और सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है जो किसान या युवा बकरी ,भेड़ ,मुर्गी और सुअर फार्म खोलना चाहते हैं वह योजना में आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं । राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत लाभार्थी को ग्रामीण कुक्कुट पालन , भेड़ पालन , बकरी पालन और सुअर पालनसाइलेज उत्पादन, फॉडर ब्लॉक तथा टोटल मिक्सड राशन के उत्पादन के लिए लोन और सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है।
भारत सरकार की ओर से 50% की सब्सिडी दी जाती है
राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत लाभार्थी किसान युवाओं को बैंकों से 50% का लोन और भारत सरकार की ओर से 50% की सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी राष्ट्रीय हिर्ग्रहीयो याउद्मियों को दो समान किस्तों में दी जाती है। पहली किस्त बैंक के द्वारा उपलब्ध कराने पर दूसरी किस्त परियोजना पूर्ण होने पर सीधे ऋण दाता को बैंक को उपलब्ध कराई जाती है। हितग्राहियों या उद्यमियों को बकरी ,भेड़ ,मुर्गी व सूअर पालन की इकाई के लिए अलग-अलग अनुदान दिया जाता है जो इस प्रकार है।
अलग-अलग अनुदान दिया जाता है जो इस प्रकार है
50 लाख की लागत की पोल्ट्री फार्म में 1000 पक्षी ,हैचरी तथा मदर यूनिट की सयुंक्त इकाई के लिए अधिकतम 25 लख रुपए का अनुदान दिया जाता है।
एक करोड़ की लागत के 500 + 25 बकरी के के लिए अधिकतम ₹50 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है।
80 लाख रुपए की लागत के 400 + 20 बकरी के इकाई के लिए अधिकतम 40 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है।
60 लाख रुपए की लागत के लिए 300 प्लस 15 बकरी इकाई के लिए अधिकतम 30 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है ।
40 लख रुपए की लागत के 200 + 10 बकरियों के लिए अधिकतम 20 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है।
20 लाख की लागत के 100 + 5 बकरी इकाई के लिए अधिकतम 30lakh रुपए का अनुदान दिया जाता है ।
60 लाख रुपए की लागत के 100+10 सुअर इकाई के लिए अधिकतम 30 लाख रुपए का अनुदान मिलता है।
30 लाख रुपए की लागत के 50+5 सुअर इकाई के लिए अधिकतम 15 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा।
राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना की आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी।
परियोजना में आवेदन की हिस्सेदारी का प्रणाम
परियोजना में संलग्न किसानो की सूची
आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
पिछले 3 साल का आयकर रिटर्न
पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
पिछले 3 साल कालेखा परीक्षित वित्तीय विवरण
मुख्य प्रमोटर या पेन या आधार कार्ड की कॉपी
जाति प्रमाण पत्र
प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र
कार्य से संबंधित अनुभव का प्रमाण पत्र
आवेदन की स्कैन की गई फोटो
आवेदक की स्कैन किए गए हस्ताक्षर
योजना के तहत लोन और सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले केपशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ. एपी पटेल के मुताबिक उद्यम स्थापित करने के लिए अपने क्षेत्र के निकटतमपशु चिकित्सालय के अधिकारियों से संपर्क करके आवेदन जमा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को nlm.udyamimitra.in को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा । योजना का लाभ व्यक्तिगत, स्वसहायता समूह, एफपीओ व जेएलजी उठा सकते हैं। आवेदनकर्ता के लिए पशु चिकित्सा एवं पशु पालन महाविद्यालय से तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर ना आवश्यक है।