आजकल सभी के पास अपने बाइक और कारे है। यह लोगों की जरूरत भी है। कई सारे लोग जो अपनी गाड़ी को अपने हिसाब से मॉडिफाई करवाते हैं लेकिन नहीं आता है। लेकिन यातायात नियमों के हिसाब से ये सही नहीं है। लेकिन कुछ लोगों को अपने मनपसंद नंबर अपनी गाड़ी पर लगवाने होते हैं। ऐसे में वीआईपी नंबर या फैंसी नंबर प्लेट लगवाते हैं ।
VIP नंबर ऐसा नंबर जो खास हो तो जिस व्यक्ति के लिए बहुत मायने रखते है। जैसे इसकी जन्म तारीख ,मोबाइल नंबर, घर का नंबर आदि। अगर आप अपनी गाड़ी के लिए VIP नंबर लेना चाहते हैं तो आज इसी प्रक्रिया के बारे में हम आपको बताने बताने जा रहे हैं। दरअसल vip फैंसी नंबर प्लेट के लिए बोली लगाई जाती है और अगर आप वह बोली जीत जाते हैं तो आपको इसकेउसके एवज में पूरी राशि का भुगतान करना होगा और आप वो नंबर ले सकते है। आइये जानते है इसके लिए आपको क्या कर ना होगा?
फेंसी नम्बर लेने का तरीका
फैंसी नंबर प्लेट लेने के लिए आपको सबसे पहले सड़क परिवहन और राज मार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक उपयोगकर्ता के तौर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
आप अपना अकाउंट बनाकर इसमें लॉग इन करना होगा।
अपने नजदीकी आरटीओ को चुने और दी गई लिस्ट से अपना पसंदीदा नंबर चुने। आप अपने इच्छित अंकों को दर्ज करके किसी विशिष्ट नंबर की उपलब्धता की भी जांच कर सकते हैं । हर नंबर के लिए रिजर्वेशन फीस प्रदर्शित किया जाता है।
अब आपको जरूरी रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा। अपने चुने हुए नंबर को रिजर्व करें।
फैंसी नंबर प्लेट की नीलामी प्रक्रिया में भाग लेना होगा। इसमें अपनी बोली लगाई और अन्य लोगों से ज्यादा बोली लगाने के लिए तैयार रहे। इन नीलामी के पूरा होने के बाद नंबर प्लेट सुरक्षित करने के लिए आवश्यक भुगतान करें। यदि लागू हो तो कोई भी रिफंड हासिल करें।
आवंटन पत्र प्रिंट करें जो आपको आवंटित फैंसी या VIP नंबर प्लेट के लिए एक आधिकारिक संदर्भ है।
कैसे चेक करें VIP नंबर प्लेट की उपलब्धता
सबसे पहले आपको MoRTH वेबसाइट जाकर नीचे चॉइस नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उपलब्ध नंबर देखने के लिए राज्य और संबंधित आरटीओ का चयन करें। यदि खरीदारों की मन में विशिष्ट संख्या है तो वह उपलब्धता की जांच करने के लिए उन्हें दर्ज कर सकते हैं।