खुद ही करे इस तरिके से AC को इंजीनियर वाले ये टिप्स फॉलो करके ,बच जायेंगे आपके पैसे

Saroj Kanwar
4 Min Read

गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। कहीं शहरो में तापमान 40 डिग्री के पार हो चुका है तो तपते सूरज के कहर की वजह से जीना मुश्किल हो गया है । चिलचिलाती धूप से आकर घर में AC की ठंडी हवा से ही राहत मिलती है।अब एयर कंडीशनर भी रूम को ठंडा ना करें इससे बड़ी कोई परेशानी नहीं हो सकती। गर्मी में AC कूलिंग करते रहे इसके लिए उसकी सफाई करना जरूरी है । अब AC की सफाई का मतलब सिर्फ ऊपर से पोंछा मारना नहीं है बल्कि उसे खोलकर क्लीन करना है। आप सोच रहे होंगे इसके लिए टेक्नीशियन को बुलाने की जरूरत पड़ेगी तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है । क्योंकि हम आपको टेक्नीशियन वाले टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप घर पर पैसे बचा कर AC की सफाई कर सकते और भीषण गर्मी से राहत पा सकते हैं।

AC को साफ करने के लिए जरूरी सामान

एयर कंडीशनर की सफाई करने के लिए आपको वैक्यूम क्लीनर ,स्पंज और सॉफ्ट ब्रश के साथ एक सूती कपड़े की जरूरत होगी। यूनिट से गंदगी हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर बहुत अच्छा रहता है। इसके अलावाएयर फिल्टर, कॉइल और पंखे के ब्लेड से गंदगी और मलबा हटाने के लिए ब्रश की जरूरत है। साथ ही जिन हिस्सों पर वैक्यूम क्लीनर नहीं पहुंच पाता वह सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश से साफ कर सकते हैं।

एयर फिलटर ko साफ करने का तरीका

सबसे पहले एयर फिल्टर को साफ करने के लिए आप AC से इन्हे निकाल दीजिए जो आमतौर पर ग्रिल या कवर के पीछे होते हैं। उसकी गंदगी हटाने के लिए सॉफ्टवेयर वाले सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश या वैक्यूम का इस्तेमाल करें। अगर फिल्टर धुलने वाले है तो उन्हें सावधानी से धो भी सकते हैं। इस दौरान ध्यान रहे की पानी ज्यादा गर्म ना हो नहीं तो फिल्टर सिकुड़ सकता है साथ ही इसे अच्छी तरह से सूखा भी ले। वही अगर फिल्टर खराब हो जाए तो आप इन्हें बदल भी सकते हैं।

AC की तरह की कॉइल्स

कॉइल्स एयर कंडीशनर के जरूरी पार्ट्स में से एक है। बता दे यार कंडीशनर 2 में तरह की कोई होती हैं इवेपोरेटर और कंडेनसर कॉइल ठंडी हवा जनरेट करने की साथ हिट एक्सचेंज सर्कल को पूरा करने का काम करती है । इनकी क्लीनिंग करने के लिए सबसे पहले इवेपोरेटर वाले कॉइल्स को निकाले जो आमतौर पर इनडोर यूनिट या एयर हैंडलर के अंदर होता है। अब वैक्यूम क्लीनर की मदद से धूल साफ करें। अब कॉइल्स पर नो रिंस कॉइल क्लीनर या हल्का डिटर्जेंट और पानी का घोल लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दे। अगर इसमें जिद्दी दाद लगे तो ब्रश की मदद से धीरे-धीरे साफ करे फिर किसी साफ़ कपड़े से पोंछकर फिर से लगा दे।

ये गलती बिलकुल ना करे

बिना टेक्नीशियन AC की सफाई करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना है जैसे कि एयर कंडीशनर का पावर ऑफ होना चाहिए, साथ ही ब्लोअर मोटर और पंखे के ब्लेड की सफाई नहीं करना है। इसके अलावा हार्ट क्लीनिंग केमिकल और प्रेशर वॉशर का इस्तेमाल भी नहीं करना है इसकी वजह से एसी के कंपोनेंट्स को नुकसान हो सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *