Discount On Volkswagen Cars: फॉक्‍सवैगन की कार और एसयूवी पर मिल रहे लाखों रुपये के ऑफर्स, जानें डिटेल

Swati tanwar
3 Min Read

जर्मनी की कार निर्माता Volkswagen की ओर से भी भारतीय बाजार में अपनी कारों और एसयूवी पर Discount ऑफर किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से किस कार और एसयूवी पर कितना डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Discount On Volkswagen

कंपनी की कारों पर May 2024 के दौरान लाखों रुपये के डिस्‍काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से इस महीने में अधिकतम 3.40 लाख रुपये के डिस्‍काउंट दिए जा रहे हैं। फिलहाल तीन कार और एसयूवी को ऑफर किया जाता है जिसमें सेडान के तौर पर वर्टुस, फ्लैगशिप एसयूवी के तौर पर तिगुआन और ताइगुन शामिल हैं।

Volkswagen Tiguan

फॉक्‍सवैगन की ओर से Tiguan SUV पर May 2024 में सबसे ज्‍यादा ऑफर दिए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से इस महीने में Tiguan को खरीदने पर 3.40 लाख रुपये की बचत की जा सकती है। कैश बेनिफिट के तौर पर 75 हजार, एक्‍सचेंज बोनस के तौर पर 75 हजार के साथ ही एक लाख रुपये तक का कॉर्पोरेट बेनिफिट, 90 हजार रुपये की कीमत का चार साल का सर्विस पैकेज दे रही है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 35.17 लाख रुपये से शुरू होती है।

Volkswagen Taigun

Taigun पर May 2024 में करीब 1.05 लाख रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी के GT Plus Sport 1.5L TSI MT को मई में खरीदने पर लॉयल्‍टी बोनस के तौर पर 40 हजार रुपये, चार साल का सर्विस वेल्‍यू पैकेज दिया जा रहा है। इसके GT Line 1.0 TSI MT वेरिएंट पर 20 हजार रुपये का लॉयल्‍टी बोनस दिया जा रहा है।

एसयूवी के GT Plus Chrome 1.5L TSI DSG वेरिएंट को खरीदने पर कंपनी ऑफर प्राइज के तौर पर 19.73 लाख रुपये की जगह 18.69 लाख रुपये में दे रही है, जिससे करीब 1.05 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है। Comfortline 1.0L TSI MT वेरिएंट की कीमत 11.70 लाख रुपये है लेकिन इस महीने इसको सिर्फ 11 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

alsoreadhttp://Mahindra XUV700 – Blaze Edition हुआ लॉन्च, मिले ये अपडेट

Volkswagen Virtus

कंपनी मई 2024 में अधिकतम 80 हजार रुपये के डिस्‍काउंट ऑफर कर रही है। जिसमें 30 हजार रुपये कैश बेनिफिट, 30 हजार रुपये एक्‍सचेंज बोनस और 20 हजार रुपये का लॉयल्‍टी बेनिफिट शामिल है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये से शुरू होकर 19.15 लाख रुपये तक है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *