Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि पर कुछ कामों से करें परहेज , इस तरह करें माता-रानी को प्रसन्न

Swati tanwar
2 Min Read

हिंदू धर्म में शक्ति की अराधना का बहुत महत्व है। इसके लिए वर्ष में चार बार नवरात्रि मनाई जाती है। नवरात्रि में नौ दिनों तक माता दुर्गा के विभिन्न रूपों की विधि-विधान से अराधना की जाती है। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू होगी। आइए जानते हैं नवरात्रि के नौ दिन किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है।

चैत्र नवरात्रि में ध्यान रखने वाली बातें

साफ-सफाई
नवरात्रि में साफ-सफाई का बहुत महत्व है। नवरात्रि शुरू होने से पहले पूरे घर और विशेषकर पूजा घर की अच्छे से सफाई कर लेनी चाहिए।

न काटें नाखुन, बाल और दाढ़ी
नवरात्रि के नौ दिन बाल, नाखुन और दाढ़ी काटने की मनाही होती है। पुरुषों को दाढ़ी बनाने से बचना चाहिए।

खाली न छोड़ें घर
नवरात्रि में घर में कलश स्थापना और अखंड ज्योत जलाई हो तो घर में हमेशा किसी न किसी सदस्य का मौजूद रहना जरूरी है।

दिन में सोना वर्जित
नवरात्रि के नौ दिन, दिन के समय सोने से बचना चाहिए। इस समय देवी के भजन कीर्तन में मन लगाना चाहिए।

सात्विक भोजन
देवी की पूजा के नौ दिनों में सात्विक भोजन करना चाहिए। इस समय प्याज-लहसुन का उपयोग नहीं करना चाहिए और मांस और मदिरा से दूर रहना चाहिए।

माता के प्रिय रंग
नवरात्रि के नौ दिन माता के प्रिय रंगों लाल, पीले, गुलाबी और हरे रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/do-not-travel-at-night-during-shani-sade-sati-know-symptoms-and-remedies-to-please-lord-shani/

मन को रखें पवित्र
नवरात्रि के नौ दिन देवी की पूजा अर्चना के साथ-साथ मन को भी पवित्र रखना चाहिए। किसी के प्रति मन में बुरे विचार नहीं लाने चाहिए।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *