Car Tips: कार के लिए क्‍यों जरूरी होता है व्‍हील अलाइनमेंट, जानें

कई बार लोग कार खरीदने के बाद लापरवाही करते हुए सफर करते हैं। जिसका नुकसान गाड़ी के कई हिस्‍सों में होता है। ऐसे ही लापरवाही बरतने के कारण कार के टायर पर भी बुरा असर होता है। लेकिन कार के टायर को व्‍हील अलाइनमेंट करवाने से सही रखने में मदद मिलती है।

Swati tanwar
2 Min Read

कई बार लोग कार खरीदने के बाद लापरवाही करते हुए सफर करते हैं। जिसका नुकसान गाड़ी के कई हिस्‍सों में होता है। ऐसे ही लापरवाही बरतने के कारण कार के टायर पर भी बुरा असर होता है। लेकिन कार के टायर को व्‍हील अलाइनमेंट करवाने से सही रखने में मदद मिलती है।

क्‍यों जरूरी है व्‍हील अलाइनमेंट

टायर ही कार और सड़क के बीच संपर्क बनाने का काम करते हैं। ऐसे में अगर टायर में खराबी आ जाए तो फिर कई तरह की परेशानियां आने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए कार के लिए व्‍हील अलाइनमेंट करवाना काफी जरूरी हो जाता है।

फायदा

अगर समय पर कार में व्‍हील अलाइनमेंट करवाया जाता है, तो इससे टायर की उम्र बढ़ाने में मदद मिलती है। इसके साथ ही राइड क्‍वालिटी को भी बेहतर करने में मदद मिलती है। कार चलाते हुए अगर वह एक दिशा में ही जाती है तो व्‍हील अलाइनमेंट करवाना सही रहता है।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/tata-nexon-and-tata-nexon-ev-dark-edition-launched-for-facelift-suvs-starts-at-rs-11-45-lakh/

रखें किन बातों का ध्‍यान

कोशिश करनी चाहिए कि नियमित अंतराल पर व्‍हील अलाइनमेंट करवाना चाहिए। तीन से चार हजार किलोमीटर के बाद व्‍हील अलाइनमेंट करवाना बेहतर होता है। सेंटर पर ऑटामैटिक सेट-अप हो तो और बेहतर तरीके से अलाइनमेंट होती है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *