गाड़ियों की वजह से हमारी जिदंगी बहुत आसान हुई है। कई बार होता है कि अधिकतर लोग गाड़ी में सीटिंग कैपेसिटी से ज्यादा लोग बिठा लेते हैं या फिर अधिक सामान रख लेते हैं। लेकिन ऐसा करना कार मालिकों के लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है।
हो सकता है नुकसान
कार में क्षमता से अधिक सामान रखने के कारण बहुत से नुकसान होते हैं। अगर कार में ज्यादा यात्री बिठाए जाते हैं तो सफर करना मुश्किल हो जाता है और ड्राइविंग करने में भी दिक्कत आती है।
बॉडी में होता है डैमेज
अगर गाड़ी में उसकी क्षमता से अधिक सामान या लोग बिठाए जाते हैं तो बॉडी पर असर पड़ता है। गाड़ी में जो चेसिस लगा होता है उसे सीमित वजन उठाने के लिए ही तैयार किया जाता है।
टायरों में खराबी
किसी भी कार में अगर क्षमता से ज्यादा सामान रखा जाता है या फिर लोग बिठाए जाते हैं तो पहियों में कमी आने लगती है। ओवरलोडिंग करने की वजह से टायर जल्दी घिस जाते हैं।
alsoreadhttps://bollywoodremind.com/2025-ktm-390-adventure-spotted-again-could-launch-this-year/
इंजन और सस्पेंशन
गाड़ी में जरूरत से ज्यादा लोग बिठाने के कारण सस्पेंशन पर दवाब बढ़ जाता है। जिसकी वजह सस्पेंशन में खराबी या उसके टूटने का खतरा बना रहता है।