बॉलीवुड में कई स्टार ऐसे हैं जिन्होंने अपने सकसेसफुल डेब्यू के बाद गुमनामियों में वक्त बिताया और फिर शानदार कमबैक किया है। ऐसा ही एक स्टार है जो एक बड़े बॉलीवुड परिवार से आने के बावजूद अपने करियर के बीच में असफलताओं से निराश हुआ लेकिन इसके बाद उसने कमबैक किया। आपको बता दें कि इस स्टार ने पिछले साल ओटीटी पर भी शानदार परफॉर्मेंस देकर तहलका मचा दिया है।
ओटीटी से लेकर बॉलीवुड तक धमाल
हम बात कर रहे है बॉबी देओल की। बॉबी देओल फिलहाल अपने कमबैक और सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। इस साल आई फिल्म एनिमल में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए। पिछले साल आश्रम 3 के जरिए बॉबी ने ओटीटी पर भी तहलका मचा रखा है। कहा जा रहा है कि बॉबी जल्द ही साउथ में डेब्यू करने जा रहे हैं।
उतार चढ़ाव से भरा रहा करियर
उन्होंने जहां सक्सेस देखी है वहीं बुरा दौर भी देखा है। 1995 में ट्विंकल खन्ना के साथ फिल्म बरसात से डेब्यू करने वाले बॉबी ने सोल्जर, बादल, बिच्छू, गुप्त, अपने जैसी शानदार फिल्में दी हैं लेकिन अपने बुरे दौर में बॉबी को काम मिलना बंद हो गया। वो स्टेज शो और पार्टी में ऑर्केस्टा के लिए भी काम करने लगे थे।
alsoreadUdita-goswami- छोड़ा बॉलीवु़ड, बनीं मां , अब 23 साल बाद उदिता गोस्वामी को पहचानना होगा मुश्किल
फिल्मों की लगी है लाइन
बॉबी इस वक्त साउथ की तीन फिल्मों की तैयारी कर रहे हैं। इसमें पहली फिल्म कंगुवा है। आश्रम में बॉबी के दमदार रोल को देखने के बाद साउथ के कई प्रोड्यूसर बॉबी से इतना इंप्रेस हो गए थे कि उनको कई फिल्मों के ऑफर मिले। बॉबी खुद बता चुके हैं कि उनके पास तमिल फिल्में हैं और इसके लिए वो तमिल और तेलुगु सीख रहे हैं।