BMW की ओर से भारतीय बाजार में नई गाड़ी को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से M4 Competition M xDrive को आधिकारिक तौर पर भारत में लाया गया है। हम आपको BMW M4 Competition M xDrive के फीचर्स, इंजन और कीमत की जानकारी दे रहे हैं।
कितना दमदार इंजन
BMW M4 Competition M xDrive में कंपनी ने तीन लीटर का एम ट्विन पावर टर्बो एस58 छह सिलेंडर इन-लाइन पेट्रोल इंजन को दिया है। इस इंजन से गाड़ी को 530 हॉर्स पावर और 650 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसे सिर्फ 3.5 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड पर चलाया जा सकता है।
कैसे हैं फीचर्स
BMW M4 Competition M xDrive में एक्टिव सीट वेंटिलेशन, एडेप्टिव एलईडी लाइट्स, नई सीएसएल स्टाइल टेललाइट्स, एम लोगो, एम ग्राफिक्स, कार्बन फाइबर रूफ, 19 औश्र 20 इंच के अलॉय व्हील्स, एम कम्पाउंड ब्रेकिंग सिस्टम, एम कार्बन एक्सटीरियर पैकेज, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 8.5 ओएस, हीटेड सीट्स, हरमन कार्डन सराउंड साउंड के साथ 16 स्पीकर, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्टेंट प्लस, लेन कंट्रोल असिस्ट, बीएमडब्ल्यू ड्राइव रिकॉर्डर, हेड अप डिस्प्ले, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और पैसेंजर हेड एयरबैग, डीएससी, एबीएस, एएससी, एमडीएम, सीबीसी, डीबीसी, डीएससी जैसे फीचर्स को दिया जा रहा है।
alsoreadInnova-crysta-gx-plus- 14 नए फीचर्स के साथ आई Toyota Innova Crysta GX+ , जानें कीमत
कितनी है कीमत
BMW M4 Competition M xDrive की कीमत 1.53 करोड़ रुपये एक्स शोरूम है।