Bike Sales: Raider, Pulsar और Apache, को चटाई धूल , 2.7 लाख में बिकी

कई लोगों को बाइक सालों से चली आ रही पुराने डिजाइन के वजह से पसंद आती है। कई लोग इन्हें माइलेज और कम कीमत के वजह से भी खरीदना पसंद करते हैं। ऐसी ही एक बाइक है हीरो स्प्लेंडर प्लस जिसका जलवा पिछले 22 सालों से बरकरार है। हीरो स्प्लेंडर प्लस हर महीने सेल्स में टॉप पर रहती है।

Swati tanwar
2 Min Read

कई लोगों को बाइक सालों से चली आ रही पुराने डिजाइन के वजह से पसंद आती है। कई लोग इन्हें माइलेज और कम कीमत के वजह से भी खरीदना पसंद करते हैं। ऐसी ही एक बाइक है हीरो स्प्लेंडर प्लस जिसका जलवा पिछले 22 सालों से बरकरार है। हीरो स्प्लेंडर प्लस हर महीने सेल्स में टॉप पर रहती है।

इस बाइक ने फरवरी 2024 की सेल्स में टीवीएस रेडर, बजाज पल्सर और टीवीएस अपाचे जैसी बाइक्स को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है। फरवरी 2024 में हीरो स्प्लेंडर 2,77,939 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहले नंबर पर रही, जबकि 1,42,763 यूनिट्स की बिक्री के साथ होंडा शाइन दूसरे नंबर पर रही। बजाज पल्सर 1,12,544 की बिक्री के साथ तीसरे पायदान पर रही।

जबरदस्त माइलेज देती है हीरो स्प्लेंडर

यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 60-65 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस बाइक में कंपनी 97.2cc सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है जो 8.02PS का अधिकतम पॉवर और 8.05Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/mitsubishi-pajero-sport-2024-mitsubishi-pajero-sport-launched-prices-start-at-rs-32-lakh-many-upgrades/

फीचर्स

बाइक में डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, i3S इंजन स्टार्ट-स्टॉप और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्प्लेंडर में 9.8-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसका वजन 112 किलोग्राम है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *