Bike Sale: 400 से 500 सीसी सेगमेंट में किन बाइक्‍स की रही मांग, किसकी कैसी रही बिक्री, जानें

Swati tanwar
2 Min Read

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स की ओर से March 2024 के दौरान देश में वाहनों की बिक्री की रिपोर्ट को जारी किया गया है। 400 से 500 सीसी के सेगमेंट में किस कंपनी ने किस बाइक की कितनी बिक्री की है। हम आपको इसकी जानकारी दे रहे हैं।

March 2024 में कितनी हुई बिक्री

रिपोर्ट के मुताबिक March 2024 के दौरान देशभर में 400 से 500 सीसी सेगमेंट के वाहनों की कुल बिक्री 8131 यूनिट्स रही है। बीते महीने में इस सेगमेंट में कुल 7843 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

नंबर-1 पर रही बजाज

कंपनी की ओर से 400 से 500 सीसी सेगमेंट में डोमिनार के साथ ही केटीएम, हस्‍कवर्ना और ट्रॉयम्‍फ की बाइक भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाई जाती हैं। March 2024 में इन बाइक्‍स की कुल बिक्री 3426 यूनिट्स रही है। जबकि पिछले साल March महीने में कंपनी ने 2028 यूनिट्स की बिक्री की थी।

दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्‍ड

इस बाइक को March 2024 में 2216 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने पिछले साल 2633 यूनिट्स की बिक्री की थी।

हीरो मोटोकॉर्प की भी रही मांग

इस बाइक की बीते महीने में 2407 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस बाइक को पिछले साल ही भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया था। इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प और हॉर्ले डेविडसन ने मिलकर बनाया है।

alsoreadhttp://Triumph Tiger – भारत में हुई लॉन्‍च, जानें खूबियां और कीमत

होंडा और कावासाकी की भी हुई बिक्री

March 2024 के दौरान सीबी500 बाइक की 30 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं कावासाकी मोटर्स की ओर से एलिमिनेटर, केएलएक्‍स450आर और केएक्‍स 450 बाइक्‍स की 52 यूनिट्स की बिक्री की गई है।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *