दुनिया के कई देशों में लोग दो पहिया वाहन का सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं। लेकिन लापरवाही के कारण बाइक को नुकसान भी पहुंचाते हैं। हम आपको ऐसी तीन बातों की जानकारी दे रहे हैं, जिनको ध्यान रखकर बाइक को बीच सफर में बंद होने से बचाया जा सकता है।
बाइक का फिल्टर करें साफ
बाइक के फिल्टर को साफ करने से भी बीच सफर में बाइक बंद होने से बचाई जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बाइक के इंजन को सही तरह से चलाने के लिए हवा की जरूरत होती है। अगर एयर फिल्टर गंदा हो तो फिर इंजन तक उचित मात्रा में हवा जाने में परेशानी होती है। जिससे कई बार बाइक बीच सफर में बंद भी हो जाती है।
स्पार्क प्लग रखें साफ
बाइक में स्पार्क प्लग का साफ रहना भी आपको बीच सफर में किसी भी परेशानी से बचा सकता है। अगर यह गंदा हो जाए या फिर स्पार्क प्लग खराब हो जाए तो फिर बाइक बीच सफर में बंद भी पड़ सकती है। इसलिए नियमित तौर पर स्पार्क प्लग की सफाई करने पर भी यह खतरा कम हो जाता है।
alsoreadhttps://bollywoodremind.com/force-gurkha-to-return-with-three-five-door-bodystyles/
पेट्रोल भी है जरूरी
किसी भी इंजन को चलाने के लिए पेट्रोल का उचित मात्रा में होना काफी जरूरी होता है। लेकिन कई बार लोग अपनी बाइक को बेहद कम पेट्रोल या रिजर्व मोड में ही चलाते हैं। जिससे कई बार बाइक बीच सफर में ही बंद हो जाती है। बाइक में पेट्रोल टैंक कम से कम आधा भरा हुआ रखें। इससे न सिर्फ बाइक को बंद होने से बचाया जा सकता है, बल्कि और भी परेशानियों को दूर रखने में मदद मिलती है।