Best Selling Compact SUV – Brezza का नंबर-1 बनने का सपना हुआ चूर , जमकर बिकी ये कॉम्पैक्ट एसयूवी

जनवरी 2024 में बेस्ट सेलिंग कार के तौर पर एक बार फिर WagonR ने अपना कब्जा जमा लिया। दिसंबर 2023 में नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी। इस बार टाटा नेक्सॉन बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है।

Swati tanwar
1 Min Read

जनवरी 2024 में बेस्ट सेलिंग कार के तौर पर एक बार फिर WagonR ने अपना कब्जा जमा लिया। दिसंबर 2023 में नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी। इस बार टाटा नेक्सॉन बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है।

अगर टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों की बात करें तो इस लिस्ट में वैगनआर 16,567 यूनिट्स की बिक्री के साथ नंबर-1 पर रही। डिजायर 15,965 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी कार रही।

पिछड़ गई क्रेटा और स्कॉर्पियो
बिक्री में टॉप में रहने वाली बलेनो को जनवरी 2024 में 12,961 लोगों ने खरीदा। बलेनो की दिसंबर 2023 में 10,669 यूनिट्स बिकी थी। अर्टिगा 7-सीटर 12,857 ग्राहकों को आकर्षित करने में कामयाब रही। यह टॉप-10 कारों की सेल्स लिस्ट में 11,814 यूनिट्स की बिक्री के साथ आखिरी स्थान पर रही। स्कॉर्पियो की बिक्री थोड़ी सी बेहतर हुई।

टाटा नेक्सॉन बनी नंबर-1
सेल्स के मामले में टाटा नेक्सॉन पिछले कुछ महीनों से टॉप पर है। दिसंबर 2023 में 15,284 यूनिट्स और जनवरी 2024 में 14,916 यूनिट्स की बिक्री हुई। दिसंबर में लॉन्च किया गया टाटा नेक्सॉन का नया मॉडल लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *