भारतीय बाजार में कई बजट-फ्रेंडली स्कूटर मौजूद हैं। केवल पचास हजार रुपये में कई दमदार और शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में मिल रहे हैं। चलिए बजट-फ्रेंडली लेडीज स्कूटर के बारे में जानते हैं।
YO EDGE DX
YO EDGE DX की कीमत 49,086 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की राइडिंग रेंज 60 किलोमीटर है। इस स्कूटर को फुल चार्ज करने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है।
Ujaas eGo LA
मोबाइल चार्जिंग USB प्वाइंट भी इस स्कूटर में दिया गया है। बिना चाबी के भी आप इस स्कूटर को चला सकते हैं। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 34,880 रुपये से शुरू होकर 39,880 रुपये तक जाती है।
Komaki X-One
क्रूज कंट्रोल का फीचर भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिया गया है। चार बैटरी वेरिएंट के साथ ये स्कूटर मार्केट में मौजूद है। इस ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 47,617 रुपये से शुरू है।
alsoreadhttps://bollywoodremind.com/nissan-magnite-sales-hit-30146-units-in-fy2023-24/
NIJ Automotive Accelero R14
LEAD एसिड बैटरी के साथ ये स्कूटर 45 किलोमीटर से 63 किलोमीटर की रेंज देता है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 49,731 रुपये से शुरू है।