मई में उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ती है। कुछ जगहों को छोड़ दें तो ज्यादातर शहरों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। गर्मियों से राहत पाने के लिए लोग पहाड़ों का रूख करते हैं। अगर आप भी गर्मियों से राहत पाने के लिए किसी ऐसे ठिकाने की तलाश कर रहे हैं तो ये रहे इसके ऑप्शन्स।
तवांग
तवांग, भारत का बहुत ही शानदार हिल स्टेशन है। तवांग के बौद्ध मठ तो भारत ही नहीं दुनिया में मशहूर हैं। एडवेंचर के शौकीनों के लिए तो यह बेहतरीन जगह हैं। जहां आप ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग, स्कीइंग और नेचर वॉक जैसी कई एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। तवांग घूमने की बेस्ट सीजन मई है।
स्पीति
स्पीति वैली देश की सबसे खूबसूरत और ठंडी जगहों में से एक है। यहां आकर आप दुनिया की सबसे पुरानी मोनैस्ट्री देख सकते हैं। पहाड़ों के साथ झील भी यहां रंग बदलते रहते हैं। मई महीने में यहां का औसत तापमान 18 से 25 डिग्री के बीच रहता है।
मेघालय
यहां आकर एशिया के सबसे साफ-सुथरे गांव को देखना मिस न करें। यहां हर थोड़ी दूर पर झरने हैं और हर एक झरना बेहद खूबसूरत। गर्मियों में मेघालय का प्लान एकदम परफेक्ट है। जब आप यहां के शानदार नजारों का करीब से दीदार कर सकते हैं।
alsoreadOffbeat Destination: हिल स्टेशन से आईलैंड तक, असम में है हर ऑप्शन मौजूद
महाबलेश्वर
महाराष्ट्र के सतारा जिले में महाबलेश्वर भी अच्छी जगह है जहां जाकर गर्मियों से राहत पा सकते हैं। ये महाराष्ट्र के सबसे मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स है। हसीन वादियां, कल-कल बहते झरने, हरे भरे पेड़ और साफ-सुथरी झीलें महाबलेश्वर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।