अरहान खान लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें मलाइका अरोड़ा के साथ व्हाट्सएप चैट को स्क्रीनशॉट शेयर किया चैट की शुरुआत मदर्स डे पर मलाइका को विश करने से होती है। इसके बाद वह कहती है। आप मेरे लिए क्या लाये ? इस पर अरहान जवाब में लिखते है मैंने आपके कपड़े बेच दिए , हरपुर आई लव यू के साथ मलाइका अरोड़ा ने सिग्नेचर स्टाइल में लिखा ,पैसे का इस्तेमाल मेरे लिए कुछ खरीदने के लिए करना।
ह अरहान का मजेदार जवाब देखने को मिला
इस तरह अरहान का मजेदार जवाब देखने को मिला। अरहान खान के ने जवाब में लिखा , आपके कपड़े बेच कर मुझे जो पैसे मिले उससे मैं आपके लिए कुछ खरीदूंगा। वही आखिर में उन्होंने लिखा , महान दिमाग वाले एक जैसा सोचते हैं। इस मजेदार पोस्ट का फैंस रिएक्शन आना लाजमी था। इसके अलावा अरहान खान के बचपन की तस्वीर मां के साथ शेयर की जिसमें मलाइका छोटे अबराम को देखती हुयी नजर आ रही है। इस फोटो के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर की।
आपको बता दे की अरहान खान, मलाइका अरोड़ा और उनके एक्स हज्बंड अरबाज खान के बेटे हैं जिनका साल 2017 में तलाक हुआ था। आपको बता दें की हाल ही मेंअरहान खान के टॉप शो दम्ब बिरयानी में मलाइका अरोड़ा पहुंची थी जिसमें उन्होंने माँ की शादी को सवाल पूछे।
अरबाज खान से जुड़े सवाल पूछे थे। वहीं उन्होंने मां की शादी के प्लांस को लेकर भी सवाल पूछा था जो काफी चर्चा में रहा था।