Ajab Gajab: बिहार के इस कुते को मिला आवासीय प्रमाण पत्र, दस्तावेज देख आप भी हो जाएंगे हैरान

Saroj Kanwar
2 Min Read

Bihar Ajab-Gajab : हर व्यक्ति को घर बनाने और रहने के लिए निवास प्रमाण पत्र देती है. हाल ही में बिहार सरकार ने एक गजब काम कर दिया है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. बिहार सरकार ने एक कुत्ते को आवासीय प्रमाण पत्र दिया है.

इस पत्र को पटना के मसौढ़ी में RTPS पोर्टल ने ‘डॉग बाबू’ के नाम पर निवास प्रमाण पत्र जारी किया है, जो भी इस पत्र को पढ़ेगा और देखेगा उसकी हंसी नहीं रूकेगी.

dog house

निवास प्रमाण पत्र में कुत्ते का नाम ‘डॉग बाबू’, पिता का नाम ‘कुत्ता बाबू’ और माता का नाम ‘कुतिया बाबू’, साथ ही पता है काउलीचक, वार्ड नंबर 15, नगर परिषद मसौढ़ी. साथ ही इस पत्र पर फोटो की जगह एक कुत्ते की तस्वीर लगी हुई है.

इस प्रमाण-पत्र (क्रमांक: BRCCO/2025/15933581) पर मसौढ़ी अंचल कार्यालय के राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान की डिजिटल सिग्नेचर भी मौजूद है. ये पत्र किसी भी तरह का मजाक नहीं है, बल्कि ये सिस्टम से निकला हुआ “ओरिजिनल दस्तावेज” है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिना  राजस्व पदाधिकारी के डोंगल के डिजिटल सिग्नेचर नहीं हो सकते है. फिर किसने ऑफिस में बैठे-बैठे boredom में ‘डॉग बाबू’ का निवास पत्र जारी कर दिया. 

RTPS पोर्टल ने प्रमाण पत्र के नंबर  सर्च किया, तो पता चला कि ये असल में दिल्ली की एक महिला के नाम से जुड़ा है. दस्तावेजों में आधार और पति के प्रमाण भी जुड़े हैं.

जिस किसी ने भी डोंगल का गलत इस्तेमाल किया है, उनके खिलाफ सख्त कारवाई होगी. सोशल मीडिया पर ये निवास पत्र खूब वायरल हो रहा है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *