अपना घर बनाना हर किसी की जीवन का सबसे बड़ा सपना होता है। इसके लिए लोग कई सालों तक पैसे जमा करते हैं अपने सपनों का घर बनाते हैं। फिर चाहे वह छोटा घर हो या बड़ा अपना घर बनाने की खुशी से बड़ी दूसरी खुशी कोई नहीं हो सकती है। ऐसी एक ऑटो चलाने वाले शख्स ने पैसा जमा करके अपने लिए एक छोटा सा खूबसूरत बनाया है ।
ऑटो को अपने ही घर की छत पर रखवा दिया
लेकिन घर बनाने के बाद वह अपने उस ऑटो के लिए कुछ खास करना चाहता था जिससे पैसे कमाकर उसने अपना घर बनाया था। अपने ऑटो को सम्मान देने के लिए शख्स ने ऑटो को अपने ही घर की छत पर रखवा दिया। शख्स ने क्रेन की मदद से ऑटो को छत पर चढ़ाया गया। वीडियो के साथ चल रहे वॉइस ओवर में ये जानकारी दी गयी। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी जमकर वायरल हो रहा है। लोग इसे पसंद भी कर रहे हो और अपने ऑटो ऐसा सम्मान देने वाले की तारीफ कर रहे हैं।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @aryantyagivlogs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में आप देखेंगे कितनी मुश्किल से ऑटो को क्रेन की मदद से छत पर चढ़ाया जा रहा है /इसके बाद ऑटो को छत पर सबसे ऊपर ही फिक्स कर दिया जाता है। इस वीडियो को 27 मिलियन बार देखा जा चुका है और 16 लाख से ज्यादा लाइक से मिल चुके हैं। यूजर्स वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ,जिंदगी भर इस इंसान इस गाड़ी को अपने ऊपर रखा हुआ है ,बहुत ही बढ़िया। दूसरे ने लिखा रोजी रोटी की इज्जत करनी चाहिए । तीसरे ने लिखा ,किस्मत उन्ही का साथ देती है जो दिन रात मेहनत करते हैं अपने परिवार के लिए ।