हाल ही में भारतीय टीम किरकेट टीम श्रीलंका दौरे से लोट कर आराम पर है. अब टीम इंडिया अगले महीने सितंबर में बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली है. भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप तक लगातार मैच खेले थे, इतने लम्बे समय से खेलने के कारन अब टीम इंडिया लगभग 1 महीने के लिए कोई भी फ़ॉर्मेट नहीं खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने बांग्लादेश जाएगी.
बांग्लादेश की टीम इस समय पाकिस्तान के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. पहले बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने से इनकार किया था, लेकिन अब वो भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे.
भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी
बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने ये साफ कर दिया है कि शाकिब ने इस साल के बाकी सभी टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान के बाद भारत, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपने उपलब्ध होने की जानकारी दी है.
मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने बताया की “जुलाई के अंत में किरकेट बोर्ड ने शाकिब से बात की थी . दिसंबर तक आठ टेस्ट मैचों के साथ हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त है. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह सभी टेस्ट खेलेंगे और प्रत्येक सीरीज से पहले सभी अभ्यास सत्रों में भाग लेंगे. उनके 14 या 15 अगस्त के आसपास टीम से जुड़ने की उम्मीद है.”
बांग्लादेश में भड़की हिंसा की वजह से खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है Bangladesh
बांग्लादेश में इस समय राजनीतिक उलट पलट चल रहा है और हिंसा भड़की हुई है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़कर भारत में शरण ली है. वहीं बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हमले हो रहे हैं, उनके घर जलाए जा रहे हैं.
ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अपने खिलाड़ियों और आने वाले मेहमान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है. बात करें बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज की तो दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त को पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेला जायेगा.