भारत को T20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले कोच राहुल द्रविड़ एक बार फिर कोचिंग का कार्यभार संभालते हुए नजर आएंगे । टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ,राहुल द्रविड़ आईपीएल में एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग का कार्यभार संभाल सकते है। रिपोर्ट के अनुसार ,द्रविड़ के साथ राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी की बात आखिरी दौर में है और राजस्थान रॉयल्स इसके नाम की घोषणा कर सकता है।
51 साल के द्रविड़ का RR के साथ लंबा रिश्ता रहा है
51 साल के द्रविड़ का RR के साथ लंबा रिश्ता रहा है।वे उनके कप्तान भी रहे। साल 2013 में चैंपियंस लीग T20 फाइनल और आईपीएल प्लेऑफ तक डेविड में ने कप्तानी में रॉयल्स का फाइनल में पहुंचा था । 2015 से द्रविड़ बीसीसीआई के साथ भारत के अंडर 19 और भारत A टीमों के मुख्य कोच के रूप में जुड़े थे। फिर NCA के अध्यक्ष बने ।
फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था
आखिरकार अक्टूबर 2021 से सीनियर टीमों के कोच का पदभार संभाला था। इसके अलावा देखना होगा की फ्रेंचाइजी कुमार संगकारा को बनाए रखेगा या नहीं जो साल 2021 से रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक है। राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स की मेंटर की पद पर भी रहे हैं। आपको बता दें कि द्रविड़ की कोचिंग के दौरानभारत T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफलता हासिल की भारत ने T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के7 रन हरा दिया था। द्रविड़ की कोचिंग में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंची थी। हालांकि फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।