जैसा कि नाम से पता चलता है चेहरे पर बर्फ लगाना ‘फेशियल आइसिंग’ कहलाता है । ठंडे तापमान से त्वचा के नीचे रक्त का परवाह बढ़ता है । इससे कई लाभ मिलते हैं ,जबकि चेहरे पर आइसिंग आपकी स्किन की करने आपकी त्वचा की देखभाल करने का एक सेफ, सस्ता और आसान तरीका है। लेकिन चेहरे पर बर्फ के फायदे नुकसान दोनों है। जो बहुत बार इस्तेमाल की जाने से न सिर्फ फायदा होता है बल्कि इससे नुकशान भी होता हैं।
फेशियल आइसिंग के नुकशान
जिन लोगों की स्किन बहुत सेंसिटिव और उनकी त्वचा को यह और डैमेज कर सकती है। जब कोई भी चीज ठंडी चीज लम्बे समय तक सीधे स्किन पर लगाई जाती है तो अक्सर शीतदंश हो जाता है ।
जलन या इरिटेशन
आइस फेशिल में आइस क्यूब में अगर आप क्यूब को डायरेक्ट चेहरे पर रब करती है तोस्किन में जलन या है इरिटेशन हो सकती है । इसलिए आप कॉटन या रुमाल में रखकर चेहरे को मसाज करें। आपको बता दें ट्रीटमेंट लेने के बाद पानी से साथ चेहरा धोना चाहिए।
बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा
अगर आप चेहरे को बिना धुले आइस फेसियल करना शुरू कर देते है स्किन में बैक्टीरिया इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है। गंदे चेहरे पर आइस लगाने से स्किन की पोर्स में बैक्टीरिया फंस जाते हैं।
रंगत पड़ती है डल
आइस फेसियल स्पेशल सेंसेटिव स्किन वालों के लिए ठीक नहीं है इसको करने से चेहरे पर जलन महसूस हो सकती हैसाथ ही चेहरे की रंगत डल पड़ सकती है। अगर शुष्क त्वचा वाले रोज आइस फेशियल करते हैं तो उनके चेहरे पर गुलाबी रंग के चकत्ते पड़ सकते हैं।
ब्लड सर्कुलेशन ब्लॉक करें
वही आइस फेसियल त्वचा होने वाले ब्लड सर्कुलेशन की ब्लॉक करने का भी काम करता है और अगर आप पहले से ही किसी स्किन संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं तो इससे परहेज करें।