भारत में कार खरीदते समय ग्राहक अब फीचर्स और कीमत के साथ ही सेफ्टी पर भी ध्यान देने लगे हैं। जिस कारण कंपनियों की ओर से भी लगातार नए सेफ्टी फीचर्स को कारों में ऑफर किया जा रहा है। हम आपको कम कीमत वाली किन कारों और एसयूवी में कंपनियों की ओर से सेफ्टी फीचर के तौर पर ADAS को दिया जाता है बता रहे हैं।
Kia Sonet
इस एसयूवी में Level-1 ADAS को ऑफर किया जाता है। इसके GTX+ और X-Line वेरिएंट्स में इस फीचर को दिया जाता है। Level-1 ADAS के साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए 10 ऑटोनॉमस फीचर्स भी मिलते हैं। इस फीचर के साथ एसयूवी की कीमत 14.55 लाख रुपये एक्स शोरूम है।
Hyundai Venue
इस गाड़ी में Level-1 ADAS को दिया जाता है। एसयूवी के सिर्फ SX (O) वेरिएंट में ही इस फीचर को ऑफर किया जा रहा है। जिसे 12.44 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Honda Elevate
होंडा भी अपनी मिड साइज एसयूवी एलीवेट को ADAS के साथ ऑफर करती है। होंडा एलीवेट के जेडएक्स वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15.41 लाख रुपये है।
Honda City
होंडा की एलीवेट के अलावा मिड साइज सेडान कार सिटी में भी इस सेफ्टी फीचर को दिया जाता है। कंपनी की ओर से ADAS जैसे सेफ्टी फीचर के साथ कई और फीचर्स को भी दिया जाता है। ADAS के साथ होंडा सिटी की कीमत 12.85 लाख रुपये है।
alsoreadhttp://BMW – 1.53 करोड़ रुपये की कीमत पर BMW ने लॉन्च की नई M4 Competition M xDrive, जानें खासियत
Mahindra XUV 3XO
कंपनी की इस एसयूवी में भी ADAS को दिया जा रहा है । एसयूवी में कंपनी Level-2 ADAS को दे रही है। इसके AX5 L और AX7 L में इस फीचर को दिया जा रहा है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 13.49 लाख रुपये से शुरू होती है।