Maruti Suzuki Swift के Facelift वर्जन को कंपनी 9 मई 2024 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं। इस गाड़ी को 9 मई 2024 को दोपहर 12 बजे के बाद लॉन्च किया जाएगा।
कितना दमदार इंजन
नई Swift 2024 में कंपनी 1.2 लीटर का जेड सीरीज माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देगी। गाड़ी को 81.6 पीएस की पावर और 112 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसे सिर्फ 5स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक नई Swift 2024 को एक लीटर पेट्रोल में 25.72 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा।
मिल सकते हैं ये फीचर्स
इसमें आर्कमिस म्यूजिक, वायरलेस चार्जर, एलईडी लाइट्स और छह एयरबैग को स्टैंडर्ड तौर पर दिया जा सकता है। इसके कुछ वेरिएंट्स में ऑटो क्लाइमेट एसी, रियर एसी वेंट, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश बटन स्टार्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल को भी दिया जा सकता है।
कितने वेरिएंट में होगी लॉन्च
नई Swift 2024 को कंपनी की ओर से पांच वेरिएंट में ऑफर किया जा सकता है। इनमें LXI, VXI, VXI (O), ZXI, ZXI+ शामिल हैं। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट को ही ड्यूल टोन पेंट स्कीम में लाया जाएगा। बाकी सभी वेरिएंट्स में कंपनी सिंगल टोन पेंट स्कीम को ही ऑफर कर सकती है।
alsoreadhttp://Toyota – लॉन्च होगी 3 नई SUV, लिस्ट में एक Electric Car भी शामिल
कितनी होगी कीमत
कंपनी की ओर से इस गाड़ी की कीमत की जानकारी भी 9 मई 2024 को लॉन्च के समय ही दी जाएगी।