भारत में ग्राहकों की पसंद और नए फीचर्स के अपडेट होने के कारण वाहन निर्माताओं की ओर से हर महीने कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को पेश और लॉन्च किया जाता है। हम आपको बता रहे हैं कि May 2024 में किस गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।
Maruti Suzuki Swift 2024
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से Swift को हैचबैक कार के तौर पर ऑफर किया जाता है। कंपनी ने एक मई से ही नई पीढ़ी वाली Swift 2024 के लिए बुकिंग को शुरू किया है।
Tata Altroz Racer
कंपनी इस महीने में ही इस कार के रेसर वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर सकती है। सामान्य अल्ट्रोज के मुकाबले रेसर वेरिएंट को ज्यादा बेहतर तरीके से ट्यून किए गए इंजन के साथ लाया जाएगा।
Tata Nexon CNG
इस महीने में टाटा अपनी एक और एसयूवी Nexon के CNG वेरिएंट को भी देश में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महीने के आखिर में इस एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट को लाया जा सकता है।
Porsche Panamera
कंपनी अपनी Panamera के नए वर्जन को May 2024 में भारतीय बाजार में ला सकती है। इसमें कंपनी 2.9 लीटर का ट्विन टर्बो वी6 इंजन दे सकती है। बाद में इसमें वी8 इंजन को भी दिया जा सकता है। इस महीने लॉन्च होने वाली इस कार को 1.68 करोड़ रुपये की कीमत पर लाया जा सकता है।
alsoreadhttps://bollywoodremind.com/genesis-gv70-facelift-unveiled-with-new-27-inch-display/
Force Gurkha 5 Seater
इस महीने में Gurkha के 5 सीटर विकल्प को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने हाल में ही इस एसयूवी के नए वेरिएंट को पेश किया है। उम्मीद है कि अगले एक से दो दिन में इस एसयूवी की कीमतों की घोषणा की जा सकती है।