Jeep की ओर से Mid Size SUV Compass का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने Jeep Compass Night Eagle Edition को किन खूबियों के साथ लॉन्च किया है। हम इसकी जानकारी आपको दे रहे हैं।
लॉन्च हुआ Jeep Compass Night Eagle Edition
जीप की ओर से भारतीय बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए मिड साइज एसयूवी Compass का नया Night Eagle Edition लॉन्च कर दिया है। इसमें ब्लैक के साथ ग्लॉसी एसेंट को दिया गया है।
क्या हैं खूबियां
इसमें 18 इंच अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जर, एडवांस कनेक्टिविटी ऑप्शंस, डैशकैम, रियर एंटरटेनमेंट यूनिट, प्रीमियम कॉर्पेट मैट, अंडरबॉडी लाइनिंग, एंबिएंट लाइट्स, एयर प्यूरीफायर जैसे कई फीचर्स के साथ इसे लाया गया है।
कितना दमदार इंजन
इसमें दो लीटर का मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन के साथ छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और नौ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इस इंजन से एसयूवी को 168 बीएचपी के साथ 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
कितनी है कीमत
कंपनी ने इस एसयूवी के खास एडिशन को 25.39 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।