अक्सर लोग गाड़ी खरीदने के बाद उसमें भगवान की मूर्ति लगा देते हैं। गाड़ी में मूर्ति, माला या रुद्राक्ष की माला टांग देते हैं। आइये जानते हैं गाड़ी में कौन से भगवान की और कैसी मूर्ति लगाएं।
इन भगवान की लगाए मूर्ति
- गाड़ी में हमें गणेश जी की मूर्ति लगानी चाहिए। गणेश जी लोगों के दुखों को हरते हैं। राह में आने वाली सारी समस्याओं का अंत करते हैं, इसीलिए गणेश जी की छोटी मूर्ति गाड़ी में लगाएं।
- हनुमान की मूर्ति लगाना भी शुभ होता है। कार में हमेशा उड़ते हुए हनुमान की मूर्ति लगाएं।
- अगर आप कार के डैशबोर्ड पर किसी भगवान की मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं तो डबल साइड वाले गणेश जी की मूर्ति भी लगा सकते हैं। गणेश जी की पीठ के दर्शन करना शुभ नहीं होता, इसीलिए इस तरह की मूर्ति रखें।
- अगर आप गाड़ी में सिगरेट, शराब स मांस का सेवन करते हैं तो गाड़ी में किसी भी तरह की मूर्ति ना लगाएं।