Hero Splendor Plus Vs Honda Shine: इन दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल

100 सीसी सेगमेंट के सेगमेंट में कुछ बेहतरीन बजट बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। इनमें हीरो से लेकर टीवीएस तक की बाइक्‍स शामिल हैं। सस्‍ती बाइक्‍स की लिस्‍ट में शामिल हीरो स्‍प्‍लेंडर प्‍लस और होंडा शाइन को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। हम इस खबर में आपको इन दोनों बाइक्‍स के फीचर्स, इंजन और कीमत की जानकारी दे रहे हैं।

Swati tanwar
2 Min Read

100 सीसी सेगमेंट के सेगमेंट में कुछ बेहतरीन बजट बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। इनमें हीरो से लेकर टीवीएस तक की बाइक्‍स शामिल हैं। सस्‍ती बाइक्‍स की लिस्‍ट में शामिल हीरो स्‍प्‍लेंडर प्‍लस और होंडा शाइन को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। हम इस खबर में आपको इन दोनों बाइक्‍स के फीचर्स, इंजन और कीमत की जानकारी दे रहे हैं।

कैसा है इंजन

हीरो स्‍प्‍लेंडर प्‍लस में 97.2 सीसी का एयर कूल्‍ड फोर स्‍ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन है जिससे बाइक को 5.9 किलोवाट की पावर और 8.05 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें फ्यूल इंजेक्‍शन तकनीक के साथ ड्रम ब्रेक, इंटीग्रेटिड ब्रेकिंग सिस्‍टम दिया जाता है। जबकि होंडा शाइन में 98.98 सीसी का फोर स्‍ट्रोक एसआई इंजन है जिससे 5.43 किलोवाट की पावर और 8.05 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

कैसे हैं फीचर्स

स्‍प्‍लेंडर प्‍लस में आई3एस तकनीक, 5स्‍टेप एडजस्‍टेबल सस्‍पेंशन, साइड स्‍टैंड इंडीकेटर, एक्‍स सेंस तकनीक, ट्यूबलैस टायर और पांच साल की वारंटी दी जाती है। होंडा शाइन में कंपनी ईएसपी तकनीक, पीजीएम एफआई तकनीक, इक्विलाइजर के साथ कॉम्‍बी ब्रेक, अलॉय व्‍हील्‍स, साइड स्‍टैंड इंजन कट-ऑफ, मजबूत ग्रैब रेल, सेल्‍फ और किक स्‍टार्ट जैसे फीचर्स को दिया जाता है।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/hyundai-creta-n-line-now-on-display-at-dealerships/

कितनी है कीमत

हीरो स्‍प्‍लेंडर प्‍लस की दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 75141 रुपये से हो जाती है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 77986 रुपये की एक्‍स शोरूम है। होंडा शाइन 100 की कीमत 64900 रुपये एक्‍स शोरूम है।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *