Australia-New-zealand- लिए 10 विकेट , ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर दर्ज की बड़ी जीत

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की है। 369 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम दूसरी पारी में महज 196 रन पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने मैच में 10 विकेट लेकर धमाका कर दिया। न्यूजीलैंड को पहली पारी में 179 रन पर समेटने के बाद दूसरी पारी में 196 रन पर ढेर कर दिया।

Swati tanwar
2 Min Read

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की है। 369 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम दूसरी पारी में महज 196 रन पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने मैच में 10 विकेट लेकर धमाका कर दिया। न्यूजीलैंड को पहली पारी में 179 रन पर समेटने के बाद दूसरी पारी में 196 रन पर ढेर कर दिया।

न्यूजीलैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में हार मिली। कैमरून ग्रीन ने नाबाद 174 रन की पारी खेल मुकाबले को पलट दिया। पहली पारी में टीम ने 383 रन का स्कोर बनाया। नाथन लियोन ने 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी। ग्लेन फिलिप्स के 71 रन की बदौलत टीम 179 रन तक पहुंची।

फिलिप्स का पंजा बेकार

पहली पारी में ग्लेन फिलिप ने गेंदबाजी में दम दिखाते हुए 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के लिए मैच बनाया और ऑस्ट्रेलिया को 164 रन पर समेट दिया। रचिन रवींद्र ने अकेले संघर्ष किया और 59 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में लियोन ने 6 विकेट लिए और चौथे दिन काम तमाम कर दिया।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/mumbai-captain-ajinkya-rahane-praises-under-fire-shreyas-iyer-ahead-of-ranji-trophy-semifinal/

10 विकेट लेकर लियोन ने किया कमाल

स्पिनर नाथन लियोन का जलवा दूसरी पारी में भी दिखा, 27 ओवर की गेंदबाजी में 65 रन देकर इस गेंदबाज ने कुल 6 विकेट लिए। पहली पारी में 8.1 ओवर में 43 रन देकर लियोन ने 4 विकेट अपने नाम किए थे। दोनों पारियों में मिलाकर 10 विकेट लेने वाले स्पिनर ने मैच में टीम को जीत दिलाई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *