Trending Quiz : आज के समय में सामान्य ज्ञान होना बहुत जरूरी होता है. अगर आप किसी कंपनी या फिर कोई सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करते है तो आपसे कुछ सवाल पूछे जाते है, जो आपके ज्ञान के बारे में पूछते है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बता रहे है जिससे आपका सामान्य ज्ञान बढ़ेगा. आइये जानते है इन सवालों के बारे में…
सवाल- वो कौन सा काम है, जिसे पुरुष एक बार करता है..लेकिन महिलाएं हर रोज करती हैं?जवाब- मांग में सिंदूर लगानासवाल- पानीपत की प्रथम लड़ाई किस वर्ष हुई थी?जवाब- 1526सवाल – मरने के बाद भी शरीर का कौन सा अंग 10 साल तक जीवित रहता है?जवाब – दिल को चलाने वाले हार्ट वाल्व को 10 साल तक जिंदा रख सकते हैं. सवाल- ओजोन लेयर मुख्य रूप से किस गैस से बनी होती है?जवाब- O₃सवाल- डॉक्टर को हिंदी में क्या कहते हैं?जवाब- चिकित्सकसवाल- तलाक की सबसे बड़ी वजह क्या है?जवाब- शादीसवाल – किस विटामिन की कमी से मुंह से दुर्गंध आने लगती है?जवाब – विटामिन बी12 की कमी सेसवाल- ऐसी क्या चीज है जो पुरुष शादी के बाद अक्सर भूल जाते हैं, लेकिन महिलाएं कभी नहीं?जवाब- एनीवर्सरी और बर्थडेसवाल- होम रूल लीग की स्थापना किसने की थी?जवाब- एनी बेसेंट सवाल- पंचतंत्र किसकी रचना है? जवाब- पञ्चतन्त्र के रचयिता विष्णुशर्मा थे.सवाल- 1 से 100 तक की गिनती में A अक्षर कितनी बार आता है?जवाब- एक बार भी नहींसवाल – किस विटामिन की कमी से चेहरा काला पड़ने लगता है?जवाब – विटामिन बी 12 की कमी से त्वचा में हाइपरपिग्मेंटेशन, विटिलिगो, कोणीय स्टामाटाइटिस, और बाल और नाखून में परिवर्तन आता है.सवाल- सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह कौन सा है? जवाब- शुक्र