बिल्ड यॉर ड्रीम्स (BYD) 5 मार्च को भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार सील (Seal) को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसे सीबीयू रूट के माध्यम से भारत में पेश करेगी। बीवाईडी सील एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान होने वाली है, जो Hyundai Ioniq 5 और Kia EV6 जैसी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी। अब बात करते हैं इसकी तकनीकी खूबियों के बारे में।
कैसा होगा बैटरी पैक
बीवाईडी सील में कंपनी 82.5kWh क्षमता का बैटरी पैक देने वाली है। इस बैटरी पैक से सिंगल चार्ज पर 570 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इमसें रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर होगा जो 230bhp की पॉवर और 360Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। ये इलेक्ट्रिक कार मात्र 6 सेकंड में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है।
alsoreadhttps://bollywoodremind.com/volkswagen-scirocco-could-come-back-as-an-ev-sports-coupe/
BYD Seal के फीचर्स
इसमें ट्रेडमार्क रोटेटिंग 15.6 इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और स्पोर्ट सीटें दी गई हैं। 400 लीटर का बूटस्पेस भी है। BYD का लक्ष्य सील के साथ लग्जरी सेडान सेगमेंट में ज्यादा प्रीमियम गाड़ियों के साथ मुकाबला करना है।