Ajinkya Rahane New Car – अजिंक्य रहाणे ने खरीदी लग्जरी कार , कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

भारत में बॉलीवुड और क्रिकेट सेलिब्रिटीज के बीच मर्सिडीज की कारें बहुत पॉपुलर हैं। अब इस लग्जरी कार को रखने वालों की सूचि में भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने हाल ही में Mercedes Maybach GLS 600 लग्जरी एसयूवी खरीदी है।

Swati tanwar
2 Min Read

भारत में बॉलीवुड और क्रिकेट सेलिब्रिटीज के बीच मर्सिडीज की कारें बहुत पॉपुलर हैं। अब इस लग्जरी कार को रखने वालों की सूचि में भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने हाल ही में Mercedes Maybach GLS 600 लग्जरी एसयूवी खरीदी है।

अजिंक्य ने खरीदी कार

अजिंक्य पहले भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने यह लग्जरी एसयूवी खरीदी है। मर्सिडीज ऑटोहैंगर शोरूम पर इस कार की डिलीवरी लेते हुए अजिंक्य और उनकी पत्नी राधिका धोपावरकर की तस्वीर शेयर की है। अजिंक्य रहाणे ने पोलर व्हाइट रंग की GLS 600 कार खरीदी है।

अजिंक्य के पास हैं और भी कारें

इसके पूरे केबिन में वुडेन ट्रिम्स के साथ प्रीमियम ब्राउन/बेज कलर का इंटीरियर हैं, जो इसमें एक लग्जरी टच ऐड करता है। जीएलएस 600 के अलावा, रहाणे के पास मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350 भी है। अजिंक्य के पास बीएमडब्ल्यू 6-सिरीज, ऑडी क्यू5 और वॉल्वो एक्ससी60 भी हैं।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/volkswagen-scirocco-could-come-back-as-an-ev-sports-coupe/

GLS 600 फीचर्स

GLS 600 भारत में कंपनी की टॉप क्लास लग्जरी एसयूवी है। यह कार एक पॉवरफुल 557 पीएस 4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है। इसमें 48वी माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलता है, जो कि 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। भारत में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 3.5 करोड़ रुपये है। इसका मुकाबला रोल्स-रॉयस कलिनन, बेंटले बेंटायगा और रेंज रोवर के साथ है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *