आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का आम जिंदगी में इस्तेमाल बढ़ चुका है और कोई गूगल के Gemini या ChatGPT का इस्तेमाल कर रहा है। ऑनलाइन सर्च लिस्ट से लेकर कंपनियों के कामकाज तक में AI का इस्तेमाल हो रहा है। कुछ साल पहले तक AI के बारे में जानती भी नहीं थे लेकिन आज के दौर में हर कोई इसे सीखना चाहता है। दुनिया भर में एक्सपर्ट की डिमांड भी बढ़ रही है। Microsoft, Google, LinkedIn Learning और DeepLearning.AI जैसे संस्थान फ्री में AI कोर्सेज करवा रहे हैं। आइए ऐसे ही कोर्सेज के बारे में जानते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट का कोर्स उन सभी के लिए है जो जेनरेटिव AI सीखना चाहते हैं। यह कोर्स AI की पढ़ाई की शुरुआत कर रहे लोगों और एक्सपर्ट्स दोनों के लिए है। इस कोर्स को समझने के लिए आपका प्रॉब्लम प्रोग्रामिंग में आने की जरूरत नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट लर्न द्वारा करवाए जाने वाला इस कोर्स की में बुनियादी चीज सिखाई जाती है। Python और TypeScript को उदाहरण के लिए साथ सीखने में मौका मिल सकता है। इसमें कुल मिलाकर इसमें 18 पाठ है।
गूगल
यह कोर्स 10 घंटे का है और कोर्स एरा पर उपलब्ध है। इस कोर्स में आप AI एक्सपर्ट्स से सीखेंगे और रीजनेबल प्रॉम्ट के जरिए एक लाइब्रेरी बना सकेंगे। इसमें गूगल AI एक्सपर्ट के वीडियो , AI के साथ प्रैक्टिस और इवैलुएशन भी शामिल हैं। कोर्स पूरा कने का एकसर्टिफिकेट भी मिलेगा। गूगल के अनुसार, एक सफल प्रॉम्प्ट में औसतन 21 शब्द होते हैं। हालाँकि डेटा बताता है की है कि यूजर्स प्रांप्ट अक्सर छोटे होते हैं जिनमें 9 या उससे कम शब्द होते हैं। यह कोर्स यूजर्स को सही ढंग से प्रॉन्प्ट लिखने में मदद करता है।
लिंकडइन लर्निंग
लिंक्डइन लर्निंग का ये कोर्स प्रोजेक्ट और प्रोडक्ट मैनेजर, डायरेक्टर, एक्जीक्यूटिव और AI में अपना करियर शुरू करने वाले छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है। हालाँकि जो लोग AI की मूल बातें सीखना चाहते हैं वह भी इससे मुफ्त कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। कोर्स आपको यह समझने में मदद करेगा किसी सिस्टम के लिए इंटेलिजेंस प्रदर्शन करने का क्या मतलब है। यह प्रोडक्टिव AI और जनरेटिव AI के बीच मशीन लर्निंग एल्गोरिदम, आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क, फाउंडेशन मॉडल और डीप लर्निंग के बारे में बताता है।