Best market for winter shopping : ये है दिल्ली के सबसे सस्ते मार्केट जहाँ मिलते है सर्दियों के गर्म कपड़े एकदम कम कीमत में

Saroj Kanwar
3 Min Read

दिल्ली एनसीआर में सर्दियों का मौसम आते ही बाजारों में रौनक ज्यादा हो जाती है। अगर आप भी ठंड के इस मौसम में अपने बजट के हिसाब से गर्म कपड़े खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके सामने कहीं बेहतरीन ऑप्शन है। दिल्लीमें ऐसे बाजार है जहां बजट फ्रेंडली शॉपिंग कर सकते हैं। इन बाजारों में ₹200 से लेकर ₹500 तक बहुत अच्छी क्वालिटी के लॉन्ग कोट मिल जाते हैं।

दिल्ली का सबसे सस्ता बाजार

दिल्ली के बाजारों की बात करें तो यहां पर सबसे सस्ता बाजार सरोजनी नगर है जहां पर ₹10 से शॉपिंग की जा सकती है। सरोजिनी नगर मार्केट वैसे तो साल भर सस्ते कपड़े मिलते हैं। लेकिन सर्दियों में यहां पर ज्यादा सस्ता सामान मिल जाता है। ससरोजनी के कपड़े दिल्ली भर में मशहूर हैं। अगर आप भी सर्दियों में लौंग कोट , स्वेटर ,ब्लेजर को डिजाइन खरीदना चाहते हैं दिन मार्केट से खरीद सकते हैं।

घूमने के साथ शॉपिंग भी

दिल्ली में कहीं कई बजट फ्रेंडली बाजार है लेकिन इसमें दूसरा नाम आता है पालिका बाजार का। से इस बाजार को खरीदारी करने के लिए आपको थोड़े मूल भाव करने वाला होना चाहिए क्योंकि यहां पर दुकानदार हजार रुपए का सामान बताया लेकिन आखिर में वही सामान ₹200 में देगा अगर इस बाजार में जाना है यदि किसी दिल्ली वाले दोस्त को लेकर जाए।

नोएडा के बाजार

दिल्ली की तरह नोएडा भी एक मार्केट है। जहां पर सरोजिनी की तरह सस्ते कपड़े खरीदने सकते हैं। नोएडा सेक्टर 18 के मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे लगने वाला यह बाजार काफी लोकप्रिय है। यहां पर आपको 50 रुपये में भी वुलन के कपड़े मिल जाते हैं।
नोएडा की दूसरा सस्ता मार्केट ब्रह्मपुत्र मार्केट है। यह बाजार सर्दियों का पूरा ख्याल रखते ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा भी देता है। यानी घर बैठे आप यहां से सस्ते में सर्दियों की शॉपिंग कर सकते हैं। लड़कियों के लिए यहां पर ज्यादा कलेक्शन मिल जाता है। 250 रुपये की शुरुआती कीमत पर इस बाजार से आप कुर्ती खरीद सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *